CTET 2021 Bloom’s Taxonomy: ब्लूम टैक्सनॉमी के 15 संभावित सवाल जो सीटेट की सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़े
CTET 2021 (Bloom’s Taxonomy Questions for CTET): सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट याने CTET 2021 की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है, सीबीएसई द्वारा यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं कई शिफ्टों की परीक्षाएं आयोजित ली जा चुकी है जबकि कई शिफ्ट आयोजित होना अभी बाकी है,यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
यहां हम सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) के अंतर्गत पूछे जाने वाले “ब्लूम के सिद्धांत” पर आधारित प्रश्न लेकर आए हैं, हाल ही में आयोजित सीटेट परीक्षा की हर शिफ्ट में इस टॉपिक से सवाल पूछे गए हैं. यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन सवालों को जरूर पढ़ ले (Bloom’s Taxonomy Questions for CTET)
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना आवश्यक है सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं.
Read More: CTET 2021: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे है NCF 2005 के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 संभावित प्रश्न
ब्लूम टैक्सनॉमी (Bloom’s Taxonomy) क्या है ?
शैक्षिक उद्देश्यों का सबसे आधुनिक एवं वैज्ञानिक ढंग से वर्गीकरण बेंजामिन एस. ब्लूम तथा उनके सहयोगियों द्वारा 1956 में किया गया, ब्लूम के इस वर्गीकरण को “टैक्सनॉमी ऑफ एजुकेशनल ऑब्जेक्टिव्स” के नाम से जाना जाता है।
इस टैक्सनॉमी के अंतर्गत समस्त शैक्षिक उद्देश्यों का मानकीकरण कर दिया गया है, ब्लूम के शैक्षिक उद्देश्यों का वर्गीकरण (Bloom taxonomy) को मानव व्यक्तित्व के 3 पक्षों ( Domains) के आधार पर विभाजित किया गया है, ब्लूम तथा उनके साथियों द्वारा दिया गया शैक्षिक उपदेश का यह त्रिआयामी विभाजन शिक्षा के क्षेत्र में आज भी बहुतायत से प्रयोग में लाया जाता है ब्लूम की पाठ योजना उद्देश्यों पर आधारित है।
बालक के व्यक्तित्व का विकास तीन सीखने के क्षेत्रों में होता है –
1.ज्ञानात्मक पक्ष (Cognitive Domain)
2.भावात्मक पक्ष (Affective Domain)
3.मनोक्रियामत पक्ष (Psychomotor Domain)
ब्लूम टैक्सनॉमी पर आधारित इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ें — Question-Based on Bloom’s Taxonomy for CTET 2021
Q 1. एक विद्यार्थी अपने समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति आक्रामक व्यवहार करता है और विद्यालय के मानदंडों को नहीं मानता इस विद्यार्थी को……….. में सहायता की आवश्यकता है ?
a) संज्ञानात्मक क्षेत्र
b) मनो गत्यात्मक क्षेत्र
c) भावात्मक क्षेत्र
d) उच्च स्तरीय चिंतन कौशल
Ans-(c)
Q 2. व्यवहार का करना पक्ष में आता है ।
a) सीखने के संज्ञानात्मक क्षेत्र