CTET 2021 (Science for CTET Paper 2): सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जा रही है, शिक्षक बनने के लिए देश भर के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे। यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
सीटेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा के अंतिम दिनों में अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, हम रोजाना CTET परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम CTET पेपर 2 हेतु विज्ञान (Science) के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें (Science for CTET Paper 2) आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
एग्जाम पैटर्न पर आधारित इन सवालो से करे सीटीईटी परीक्षा की पक्की तैयारी — CTET 2021 SCIENCE Questions for PAPER II
Q 1. निम्नलिखित में से कौन सा विषमांगी मिश्रण है?
(a) पीतल
(b) स्टेनलेस – स्टील
(c) आयोडीन युक्त नमक
(d) गुब्बारे में भरी वायु
Ans:- (d)
Q 2. निम्नलिखित में से कौन-सा समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधनों का युगल है?
(a) कोयला तथा मृदा
(b) खनिज तथा वन्य जीव
(c) प्राकृतिक गैस तथा सूर्य का प्रकाश
(d) पेट्रोलियम तथा जल
Ans:- (b)
Q 3. ईंधनो के उष्मीय मान को सामान्यत: नीचे दिए गए किस मात्रक में व्यक्त किया जाता है?
(a) कैलोरी प्रति ग्राम
(b) किलो कैलोरी प्रति किलोग्राम
(c) जूल
(d) किलो जूल प्रति किलोग्राम
Ans:- (d)
Q 4. सामान्यता उपयोग होने वाले निम्नलिखित किस ईंधन का उष्मीय मान अधिकतम है?
(a) संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG)
(b) डीजल
(c) द्रवित पेट्रोलियम गैस ( LPG )
(d) पेट्रोल
Ans:- (a)
Q 5. उस बल का चयन कीजिए जो अनुपयुक्त किए जाने के ढंग में अन्य से भिन्न है?
(a) स्थिर वैद्युत बल
(b) घर्षण बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) चुंबकीय बल
Ans:- (b)
Q 6. निम्नलिखित ग्रहों में से किसका अपना कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है ?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) वरुण
Ans:- (a)
Q 7. जब जल तरल से गैसीय चरण में रूपांतरित होगा तब निम्नलिखित में से कौन सा एक बदलाव होगा?
(a) कणो के आकार में बदलाव
(b) कणो की संरचना में बदलाव
(c) कणों की दूरी में बदलाव
(d) कणों के रंग में बदलाव
Ans:- (c)
Q 8. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत का चालक नहीं है?
(a) सिरका
(b) लवण जल
(c) आसवित जल
(d) नींबू का रस
Ans:- (c)
Q 9. प्रकाश किरण, जिसे अत्याधिक दिशात्माक कहा जाता है?
(a) मेसर
(b) लेजर
(c) ग्रेज़र
(d) मिटाने वाला
Ans:- (b)
Q 10. एक बम छोटे-छोटे टुकड़े बड़ी संख्या में विस्फोट होते हैं , सभी अंशों की कुल गति संवेग-
(a) शून्य हैं
(b) सभी अंशों के कुल द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(c) विभिन्न अंशो की गति पर निर्भर करता है
(d) अनंत है
Ans:- (a)
ये भी पढ़ें…
CTET 2021 CDP last Minute Revision Series: CDP के इन सवालों से करें CTET की अंतिम तैयारी
यहां हमने CTET 2021 परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल (science for ctet paper 2) शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-