UPTET 2022: यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते है NCF 2005 के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 संभावित प्रश्न
UPTET 2022 (CTET NCF 2005 Questions): National curriculum framework 2005 यानी “राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा” एक ऐसा टॉपिक है जहां से लगभग सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन रविवार, 23 जनवरी 2022 को होना है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को NCF-2005 से संबंधित सभी सवालों को जरूर पढ़ लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- UPTET 2022 Lawrence Kohlberg Theory: परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल, यहाँ पढ़ें सम्भावित प्रश्न
जाने! क्या है NCF-2005
स्कूल मे बच्चो को क्या, क्यो और कैसे पढ़ाया जाए, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 (National curriculum framework 2005) इन्हीं विषयों पर ध्यान केंद्रित कराने हेतु एक दस्तावेज है। एनसीएफ़ 2005 का उद्धरण रविंद्र नाथ टैगोर के निबंध “सभ्यता और प्रगति” से हुआ है जिसमें उन्होंने बताया है कि सृजनात्मकता उदार आनंद बचपन की कुंजी है।राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 का अनुवाद संविधान की आठवीं अनुसूची में दी गई सभी भाषाओं में किया गया है।
NCF-2005 के 15 महत्वपूर्ण सवाल— Important Questions for NCF 2005 for UPTET 2022
- राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष थे ?
a) प्रोफेसर यशपाल
b) प्रोफेसर कृष्ण कुमार
c) प्रोफेसर अरविंद कुमार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
2. NCF-2005 के अनुसार एक शिक्षक की भूमिका होनी चाहिए ?
a) अनुमोदक
b) सुविधादाता
c) आधिकारिक
d) तानाशाह
Ans-(b)
3. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 का उद्धरण निम्न में से किससे हुआ है ?
a) सभ्यता और प्रगति
b) गीतांजलि
c) गोदान