CTET 2021 बुद्धि – Intelligence सीटेट परीक्षा की अगली शिफ़्ट में पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी पढ़ें
CTET 2021 (Intelligence Based Child Pedagogy Questions for CTET): सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 के बीच पहली बार ऑनलाइन CBT मोड पर आयोजित की जा रही है. साल में दो बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं, और अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
आज हम CTET पेपर 1 तथा पेपर 2 के महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” के अंतर्गत पूछे जाने वाले “बुद्धि” आधारित सवाल (Intelligence Based Child Pedagogy Questions for CTET) शेअर कर रहे हैं CTET परीक्षा की पिछिली शिफ़्ट में इस टॉपिक से सवाल पूछे गए है इसीलिए यदि आप CTET परीक्षा देने जा रहे है नीचे दिए गए प्रश्नो को एक नज़र जरूर पढ़ लेवें.
गौरतलब है कि सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र समान रूप से पूछा जाता है जिसमें 30 प्रश्न 30 अंकों के पूछे जाते हैं सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय पर अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है।
परीक्षा में पूछे जा रहे है बुद्धि पर आधारित ऐसे सवाल — Intelligence Based Child Pedagogy Questions for CTET 2021 paper 1 and 2
Q1. गार्डनर की बहु -बुद्धि सिद्धांत के अनुसार,वह कारक जो व्यक्ति के ‘आत्म-बोध’ हेतु सर्वाधिक योगदान देगा,वह हो सकता है? (According to gardner’s theory of multiple intelligence, the factor that world contribute most for being a ‘self-aware’ individual would be)
(a) संगीतमय(musical)
(b) आध्यात्मिक (spiritual)
(c) भाषा -विषयक (Linguistic)
(d) अन्त: वैयक्तिक (Intrapersonal)
Ans:-(d)
Q2. बुद्धि लब्धि या आई . क्यू . की अवधारणा किसके द्वारा दी गई थी?
(The concept of intelligence Quotient or IQ was developed by)
(a) बिने (Binet)
(b) स्टर्न (Stern)
(c) टर्मन (Terman)
(d) गैलटॉन (Galton)
Ans:-(b)
Q3. किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया?
(Who developed the first intelligence test?)