CTET 2021: सीटेट की सभी से शिफ़्टों में पूछे जा रहे है Howard Gardener Theory पर आधारित ये सवाल, अभी पढ़े
CTET 2021 (Howard Gardner Theory Based MCQ): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट की परीक्षा का आगाज 16 दिसंबर 2021 से हो चुका है, जिसमें देश भर से शिक्षक बनने की चाह रखने वाले हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं अभी तक इस पात्रता परीक्षा की कई Shift आयोजित हो चुकी हैं जबकि कुछ शिफ़्टों की परीक्षाएं आयोजित होना अभी बाकी है, CBSE द्वारा पहली बार ऑनलाइन सीबीटी मोड पर आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेंगी, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए पिछली शिफ़्टों में पूछे गए इस स्मृति पर आधारित (Memory Based) सवालो के साथ-साथ पूरे पेपर का एनालिसिस आपके साथ शेयर कर रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक “हावर्ड गार्डनर” की थ्योरी पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Howard Gardner Theory Based MCQ) लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
आपको बता दे की: पहली से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए CTET यानी केंद्रीय शिक्षण पात्रता परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहली से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको पहला पेपर पास करना होगा। छठी से 8वीं के बच्चों को पढ़ाने के दूसरा पेपर होता है।
हावर्ड गार्डनर की थ्योरी पर Based संभावित सवाल—Expected Question on Howard Gardner Theory for CTET 2021
Q .1 हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धांत किस पर बल देता है ?
a) सामान्य बुद्धि
b) विद्यालय में आवश्यक सामान योग्यताओं
c) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं
d) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलों
Ans-(c)
Q.2 निम्न में से कौन सी बहु-बुद्धि सिद्धांत की आलोचना है –
a) बहुबुद्धि केवल प्रतिभाएं हैं जो पूर्ण रूप से बुद्धि में विद्यमान रहती है ।
b) बहु बुद्धि विद्यार्थियों का अपने रुझान को खोजने में मदद उपलब्ध कराती है।
c) यह व्यावहारिक बुद्धि पर अधिक बल देता है।
d) कोई नहीं
Ans-(a )
Q.3 बुद्धि का वह प्रकार जिसके आधार पर व्यक्ति अन्य लोगों के संवेग इच्छाओं आवश्यकताओं,आकांक्षाओं को समझ और पहचान सकता है-
a) शारीरिक गति
b) अंतवैयक्तिक