[27 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: अब परीक्षा में पूछे जा रहे है कठिन सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Today CTET Exam Analysis 27 December 2021: CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से अलग-अलग दिन 2 शिफ़्टों में आयोजित की जा रही है जोकि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी आज 27 दिसंबर की पहली शिफ्ट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई. सीटेट पेपर 1 आज सुबह 9:30 से 12:00 तक आयोजित किया गया था परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण यहां शेयर कर रहे हैं तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल भी यहां दिए गए है-

आज 27 दिसंबर 2021 की पहली शिफ्ट की परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि आज का पेपर Moderate था जिसमें सवाल सीधे-सीधे न पूछ कर घुमा कर पूछे गए। बाल विकास शिक्षा शास्त्र  (CDP) के अंतर्गत पेडगॉजी सेक्शन के सवाल आज थोड़ी कठिन थे,   कोहलबर्ग, वाइगोत्सकी, गार्डनर, पियाजे के सिद्धांत पर आधारित सवाल आज की शिफ्ट में भी पूछे गए। इसके अलावा नई शिक्षा नीति (NEP) पर आधारित 1 से 2 सवाल पूछे गए थे। कुछ परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि आज EVS  के सवाल थोड़े कठिन थे और NCERT पर आधारित सवाल बहुत कम पूछे गए थे। अधिकांश सवाल कांसेप्ट बेस्ड थे। गणित के अंतर्गत आज साधारण ब्याज, बट्टा, लाभ-हानि जैसे टॉपिक से भी सवाल पूछे गए, जबकि गणित पेडगॉजी के सवालों का स्तर काफी आसान रहा जिसमें वेन-हिले, ELPS थ्योरी पर आधारित सवाल आए थे। हिंदी इंग्लिश तथा संस्कृत भाषा के सवाल आज मॉडरेट लेवल के थे। 

CTET Exam Analysis 27 December 2021 – Shift 1 (PAPER 1)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे CTET Paper 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPModerate
HindiEasy to Moderate
EnglishModerate
SanskritModerate
MathsModerate
EVSModerate to Difficult

यहाँ देखें! 27 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET Exam Analysis 27 December 2021, SHIFT-1

CDP- Child development and pedagogy

  • वाइगोत्सकी में समायोजन पर ZPD से प्रश्न पूछे गए
  • हावर्ड गार्डनर की बहु  सिद्धांत अंत: व्यक्तित्व को लेकर से 2 सवाल पूछे गए
  • समस्या के समाधान की वह प्रणाली जिसमें लक्ष्य के पीछे की तरफ चल कर लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं
  • प्याजे के संज्ञानात्मक विकास से संबंधित प्रश्न पूछे गए
  • विकास कैसे होता है ? ग्रोथ और डेवलपमेंट से भी प्रश्न पूछे गए
  • कोहलबर्ग की कन्वेंशनल स्टेज को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • NEP किस पर बल देती है
  • प्रगतिशील कक्षा में बच्चे को कैसे डेवलप किया जाता है
  • पढ़ने के कौशल से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • एनसीएफ से 1 से 2 सवाल पूछे गए

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • ईवीएस की कक्षा में शिक्षिका के लिए कौन सी प्रणाली सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण होगी
  • एनसीआरटी पर आधारित 3 से 4 सवाल पूछे गए
  • ओजोन प्रोटोकॉल पर एक सवाल पूछा गया
  • कर्क रेखा से लगने वाले राज्य कौन से हैं
  • दिल्ली में दिखाई देने वाला पक्षी कोयल, मैना , गौरैया में से कौन सा है
  • बल्लम क्या होती है ?
  • अभ्यारण से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
  • हंगुल मृग कहां पाए जाते हैं
  • कौन सा पौधा कीट भक्षी नहीं है
  • कौन सी गैस ग्रीनहाउस नहीं है
  • इनमें से किस जगह से आप नाव से सफर करेंगे – केरल, कश्मीर, दिल्ली…

Mathematics -(गणित)

  • भिन्न से एक से दो प्रश्न पूछे गए
  • लाभ और हानि बट्टे पर भी सवाल पूछे गए
  • साधारण ब्याज पर भी फार्मूला बेस्ड एक क्वेश्चन पूछा गया
  • 97 में इकाई का अंक क्या है
  • वितरण नियम और शासन नियम पर भी प्रश्न पूछे गए
  • नंबर सिस्टम और चेन रूल पर आधारित दो से तीन प्रश्न पूछे गए
  • 120 का ¾ कितना होगा ?
  • दो अंको की संख्या में स्थान बदलने से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • पेडागोजी में वेन हिले की ज्यामितीय संरचना और ELPS थ्योरी पर बेस्ड सवाल पूछे गए

Hindi Language

  • हिंदी भारत में कौन सी भाषा है ?
  • समास से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • दुर्व्यवहार का संधि विच्छेद पूछा गया ?

Sanskrit Language

  • विभक्ति से 2 से 3 प्रश्न पूछे गए
  • प्रत्यय प्रश्न पूछे गए
  • संधि विच्छेद पर एक सवाल पूछा गया
  • पेडगॉजी और गद्यांश पद्यांश पूछे गए

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

[24 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: अभ्यर्थियों ने कहा कठिन था आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment