Site icon Education Gyan

CTET 2021 Exam Analysis: 21 Dec Paper-1, आज सीटेट परीक्षा में पूछे गए सवाल, जाने! कैसा रहा पेपर

CTET Exam Analysis 2021 PAPER -1 (21 December 2021 Shift-1): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटेट परीक्षा आयोजित की जा रही है. आज 21 दिसंबर की पहली शिफ्ट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिन उम्मीदवारों की सीटेट परीक्षा आगामी शिफ़्टों में आयोजित होनी है, वे आज की शिफ्ट में पूछे गए सवालों तथा परीक्षा का स्तर जानने के लिए उत्सुक होंगे. सीटेट पेपर वन आज सुबह 9:30 से 12:00 तक आयोजित किया गया था परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण यहां शेयर कर रहे हैं तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल भी यहां दिए गए है.

आज परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर मॉडरेट लेवल का था अधिकांश प्रश्न प्रीवियस ईयर पेपर पर आधारित पूछे गए थे. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के सवालों का स्तर आज थोड़ा कठिन था. सीटेट में हमेशा पूछे जाने वाले टॉपिक – जीन पियाजे सिद्धांत, NCF-2005, वाइगोत्सकी सिद्धांत तथा प्रोग्रेसिव एजुकेशन से सवाल आज भी पूछे गए. कुल मिलाकर, पेपर मध्यम रूप से कठिन था. ऐसा कुछ भी नहीं था जो लीक से हटकर था और अधिकांश प्रश्न सीटीईटी पाठ्यक्रम से थे. आज पेपर 1 में पूछे सवालों/टॉपिक्स नीचे दिए गए है.

21 दिसंबर 2021 सीटीईटी पेपर 1 -CTET Exam Analysis 2021

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 1 के सभी विषयों  से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPModerate to Difficult
HindiEasy
EnglishEasy
SanskritModerate 
MathsEasy
EVSModerate 

आज 21 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET 2021 Shift -1 Exam Analysis

CDP- Child development and pedagogy

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

Mathematics -(गणित)

English Language

Hindi Language

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

20 December 2021 (Shift 1)- CTET Exam Analysis 2021: आज सीटेट परीक्षा में पूछे गए सवाल, जाने! कैसा रहा पेपर

20 December 2021 (Shift 2)- CTET Exam Analysis 2021 Paper 2 : परीक्षा की दूरी पाली में पूछे गए सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Exit mobile version