Crack CTET 2021 (EVS NCERT Based MCQ): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जानी है शिक्षक बनने की चाह लिए 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे । यदि आप सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
CTET परीक्षा में “पर्यावरण अध्ययन – EVS” के NCERT बेस्ड सवाल हमेशा पूछे जाते हैं जो परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यहां हम TET परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले NCERT पर आधारित EVS के महत्वपूर्ण सवाल (EVS NCERT Based MCQ) लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं — EVS NCERT Based Final Revision MCQ CTET 2021 for paper 1
1. विश्व की कुल जैव विविधता हॉटस्पॉट की संख्या कितनी है ?
(a) 30
(b) 32
(c) 34
(d) 36
Ans – (d)
2.असत्य कथन की पहचान करें –
(a) बोल्फिया विश्व का सबसे छोटा पुष्प है
(b) नारियल के वृक्ष को कल्पवृक्ष की संज्ञा प्रदान की गई है
(c) सेलिक्स गधों की एक प्रजाति है
(d) जलकुंभी को बंगाल का आतंक कहा जाता है
Ans – (c)
3.किस प्रकार के प्रदूषण के बचाव के लिए ग्रीन मफलर का प्रयोग किया जाता है
(a) वायु
(b) जल
(c) मृदा
(d) ध्वनि
Ans – (d)
4.पंखुड़ियों के अंदर फूलों के बीच मैं कुछ पतली पाउडर जैसी रचनाएं दिखाई देती है, जिन्हें कहते हैं –
(a) पराग कोष
(b) पराग
(c) मूलांकुर
(d) वार्तिकाग्र
Ans – (b)
5. विश्व वन्यजीव दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है –
(a) 1 मार्च
(b) 2 मार्च
(c) 3 मार्च
(d) 4 मार्च
Ans – (c)
6.पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य लगातार उत्पादक विनिश्चित करता है ?
(a) पौधो
(b) प्राणियो
(c) पदार्थो
(d) ये सभी
Ans – (d)
7. क्योटो – ग्लोबल वार्मिंग कांफ्रेंस किस देश में हुआ था ?
(a) इटली
(b) जापान
(c) न्यूयार्क
(d) कोई नहीं
Ans – (b)
8.निम्नलिखित में से रोगों का वह समूह चुनिए जो मच्छरों के द्वारा फैलता है ?
(a) मलेरिया, चिकनगुनिया
(b) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया
(c) मलेरिया , हैजा ‘ मियादी बुखार
(d) मलेरिया , डेंगू ,हैजा
Ans – (b)
9.विषाणु होते हैं ?
(a) अविकल्पी परजीवी
(b) विकल्पी परजीवी
(c) सहजीवी
(d) सहभोजी
Ans – (a)
10. अर्द्धवायवीय तना है
(a) बरगद
(b) आलू
(c) जामुन
(d) जलकुंभी
Ans – (d)
ये भी पढ़ें…
यहां हमने CTET NCERT आधारित EVS के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (EVS NCERT Based MCQ) आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए,
सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-
Follow us on- Facebook
Join us on- Telegram