CTET 2021: (EVS Expected Questions for CTET Exam) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 16 दिसंबर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षाएं शुरू कर दी है शेड्यूल के अनुसार सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक चलने वाली है परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. यहां हम सीटेट पेपर–1 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए पर्यावरण अध्ययन (EVS) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा की आगामी सिफ्टों में पूछे जा सकते हैं. इसलिए यदि आप सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें
पर्यावरण अध्ययन- EVS महत्वपूर्ण प्रश्न- EVS Expected Quesitons for CTET 2021 Paper -1
प्रश्न-1. पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है?
(a) मृदा
(b) जल
(c) तालाब
(d) वायु
उत्तर : (c)
प्रश्न-2. निम्न में से किस विधि का उपयोग खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने के लिए नहीं किया जाता है?
(a) कनस्तर बंदी
(b) हिमीकरण
(c) दहन
(d) खार
उत्तर: (b)
प्रश्न-3 थेवा कला क्या है?
(a) सोने का उपयोग करके कांच पर चित्रकारी
(b) दीवारों पर चित्र
(c) फर्श चित्रकारी
(d) कपड़ा चित्रकारी
उत्तर: (a)
प्रश्न-4 निम्नलिखित में से कौन दस्त और हैजा का कारक हो सकता है?
(a) गंदा पानी पीना
(b) जंक फूड खाना
(c) अत्यधिक शराब पीना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d)
प्रश्न-5 पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन सी विधि का प्रयोग करते हैं ?
(a) कार्बन डेटिंग जीवाश्म की आयु
(b) जर्मेनियम डेटिंग
(c) यूरेनियम डेटिंग
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर: (c)
प्रश्न-6 पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में सत्य कथन की पहचान करें?
(a) खाद्य जाल में ऊर्जा का प्रवाह एक दिशीय होता है।
(b) तालाब परितंत्र में जीव संख्या का पिरामिड उल्टा बनता है।
(c) सर्वाधिक स्तर परितंत्र समुद्र है।
(d) वृक्ष परितंत्र में जीव संख्या का पिरामिड उल्टा बनता है।
उत्तर: (b)
प्रश्न-7 निम्न में से कौन सी दवाई गिद्धों की जनसंख्या विनाश में उत्तरदाई है?
(a) पेनिसिलिन
(b) एस्पिरिन
(c) क्लोरोक्वीन
(b) डिक्लोफिनेक सोडियम
उत्तर: (b)
प्रश्न-8 पर्यावरण का भौतिक संघटक नहीं है?
(a) स्थल
(b) वायु
(c) सूक्ष्मजीव
(d) जल
उत्तर: (c)
प्रश्न-9 निम्नलिखित देशों में से कौन सी एक गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक और लाभदायक दोनों है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ओजोन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर: (a)
प्रश्न-10 विश्व पर्यावरण दिवस 2021 का मेजबान देश कौन है?
(a) पाकिस्तान
(b) कोलंबिया
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a)
प्रश्न-11 निम्न में से जीवाणु जनित रोग है?
(a) कोढ
(b) निमोनिया
(c) तपेदिक
(d) सभी
उत्तर: (d)
प्रश्न-12 निम्न मे से किस संगठन द्वारा 5 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” बनाने की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी?
a. World Health Organization (WHO)
b. UN General Assembly (UNGA)
c. World Wide Fund for Nature (WWF)
d. United Nations Development Programme (UNDP)
उत्तर- (b)
प्रश्न-13 पर्यावरण अध्ययन विषय में”पेड़ों का संरक्षण”प्रकरण को समझाने के लिए कौन सा क्रियाकलाप उपयुक्त नहीं है?
(a) पेड़ों पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित कराना
(b) पेड़ों पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराना
(c) बच्चों को लकड़ी के लड्ठो का भंडार दिखाना
(d) विद्यालय में 1 पौधे को विद्यार्थी का नाम देकर उसे देखने के लिए प्रोत्साहित करना
उत्तर:(c)
प्रश्न-14 बच्चों को पर्यावरण का शिक्षण किन रूपों में दिया जाना चाहिए?
(a) प्रायोगिक
(b) सैद्धांतिक
(c) (a) व (b) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c)
प्रश्न-15 किस राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेमवर्क (NCF) ने प्राथमिक स्तर पर एक एकीकृत पाठ्यक्रम क्षेत्र के रूप में पढ़ाए जाने के लिए पर्यावरण अध्ययन की सिफारिश की?
(a) NCF-2005
(b) NCF-1988
(c) NCF-2000
(d) NCF-1975
उत्तर:(d)
ये भी पढ़ें…
यहां हमने CTET EXAM 2021 हेतु पर्यावरण अध्ययन के संभावित सवाल (EVS Expected Questions for CTET)आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-