CTET 2021 English Pedagogy Practice Set for Paper I & II: परीक्षा के अंतिम दिनो में करें इन सवालों का अभ्यास
CTET 2021 (CTET 2021 English Pedagogy Practice Set): केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की देने जा रहे अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए अब 1 सप्ताह का समय शेष रह गया है. 16 दिसंबर से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में इस बार 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के अंतिम दिनों में अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. हम रोजाना सीटेट परीक्षा हेतु पेपर-1 तथा पेपर 2 के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर पेपर 1&2 के अभ्यर्थियों के लिए इंग्लिश पेडगॉजी के संभावित प्रश्न लेकर आए हैं CTET 2021 English Pedagogy Practice Set के इन सवालों को सॉल्व कर अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी की जांच कर सकते हैं.
एग्ज़ाम पैटर्न पर बेस्ड़ इन सवालों से करे CTET परीक्षा की फ़ाइनल तैयारी- English Pedagogy Expected Questions for CTET paper 1 and paper 2
1. A teacher of class 2nd uses learners knowledge and language to build a bridge between his mother tongue and English language teaching hair learners language is used in teaching English as a____.
a. Pattern
b. Hindrance
c. Translation
d. Resource
Ans-(d)
2. A teacher wants to create a language-rich environment in her class she should:
a. Ask students to use only English while communicating in the class with peers
b. Establish a language lab in her class.
c. Motivate parents to buy language games and activities.
d. Provide an opportunity where the language is seen noticed and used by children.
Ans- (d)
3. Literature for children is considered as a/ an __reading.
a. Inspirational source of
b. The additional burden on
c. Authentic source of