CTET 2021: निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण (Diagnostic and Remedial Teaching) सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें
CTET 2021 (Diagnostic and Remedial Teaching for CTET): यदि आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं शिक्षक बनने के लिए देशभर के लाखों अभ्यर्थी 16 दिसंबर 2021 से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे चूकी परीक्षा शुरू होने में 1 सप्ताह ही शेष रह गया है ऐसे में अभ्यर्थियों को सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन कर लेना चाहिए हम रोजाना सीटेट परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स के संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर वन तथा पेपर टू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के एक महत्वपूर्ण टॉपिक “निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण (Diagnostic and Remedial Teaching)” के सवाल शेयर कर रहे हैं (Diagnostic and Remedial Teaching for CTET)- इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा सवाल पूछे जाते रहे हैं इसीलिए अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले इन प्रश्नों को जरूर पढ़ लेना चाहिए।
जाने क्या हैं निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण What is diagnostic and remedial teaching?
निदानात्मक शिक्षण (Diagnostic teaching)- निदान का अर्थ होता है ‘कारण जानना’ यानी इसमें बच्चों की असफलता/ कमियों /कठिनाइयों का पता लगाया जाता है।
उपचारात्मक शिक्षण (Remedial teaching)-बच्चों की कमियों का पता लगाने के बाद उनका समाधान करना या फिर दोबारा से शिक्षण करवाना उपचारात्मक शिक्षण कहलाता है ।
CTET परीक्षा में पूछे जाते है निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण के ये सवाल- Diagnostic and Remedial Teaching (CDP) Important Quesions for CTET Paper 1 & 2
1. शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की त्रुटियों का अध्ययन करना चाहिए क्योंकि वे प्रायः ……..की ओर संकेत करते है? (Teachers should study their students’ errors because they usually point to ……..)
(a) योग्यताओं के अनुसार समूह बनाने हेतु दिशा निर्देश (Guidelines for grouping according to qualifications)
(b) भिन्न प्रकार की पाठ्यचर्या की आवश्यकता (Need for different type of curriculum)
(c) उनके ज्ञान की सीमा (the extent of their knowledge)
(d) आवश्यक उपचारात्मक युक्तियो (necessary remedial measures)
Ans-(d)
2. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है ? (The success of remedial education depends on?)
(a) उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर (On the material of remedial instruction)
(b) भाषिक नियमों के ज्ञान पर (on the knowledge of linguistic rules)
(c) समय व अवधि पर (on time and duration)
(d) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर (Correct identification of causes of problems)
Ans-(d)
3. उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है – (The objective of remedial education is -)
(a) छात्रों की प्रारंभिक त्रुटियों में सुधार करना (Correcting the initial errors of the students)
(b) छात्रों की ज्ञान संबंधी त्रुटियों को दूर करना (to remove the knowledge errors of the students)