CTET 23 Dec. Response Key Analysis: परीक्षा में पूछे गए “बाल विकास और शिक्षाशास्त्र” के सवालों के सही जबाब, अभी चेक करें
CTET 2021 CDP Response Key Analysis: (23 Dec 2021): देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक सीटेट याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा चुकी है. परीक्षा के सफलतम आयोजन के बाद CBSE द्वारा 23 जनवरी को सभी SHIFT की रिस्पांस शीट जारी कर दी है. परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर अपनी रिस्पांस शीट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा जल्द ही आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
यहां हम 16 दिसंबर को आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) के सभी महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे जो कि आगामी सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ (TET) की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है यदि आप किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए यह सवाल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
Read More: Get Latest TET Exam Practice set check Studysafar
CTET 2021 CDP Response Key Analysis [23 Dec 2021]- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण सवाल
Q.1 गणित अध्यापिका उच्चतर कौशल छात्रों को अपने सहपाठियों की सहायता और मार्गदर्शन करवाती है।वे किस सैद्धांतिक कार्य गठन का उपयोग करने का प्रयास कर रही है ?
(a) बीएफ स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुकूलन का सिद्धांत
(b) जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत
(c) लैब वाइगोत्सकी का सामाजिक संरचनावाद
(d) जेरोम ब्रूनर का रचनावाद
Ans -(c)
Q.2 भाषा एवं चिंतन के संदर्भ में जीन पियाजे के अनुसार निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) भाषा चिंतन का निर्धारण करती है
(b) भाषा और चिंतन दोनों आंतरिक प्रवृत्तियां हैं
(c) चिंतन भाषा का निर्धारण करता है
(d) भाषा और चिंतन दोनों स्वतंत्र प्रक्रिया है
Ans -(c)
Q.3 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, प्रतिवर्तीयता – ‘किसी क्रिया को उल्टे क्रम में कर पाना’ किस चरण की बुनियादी उपलब्धि है ?
(a) पूर्व संक्रियात्मक चरण
(b) मूर्त संक्रियात्मक चरण