CTET 2021 CDP Last Minute Revision: Piaget, Vygotsky, Bruner Theory-Based सवालों से करें CTET की पक्की तैयारी
CTET 2021 CDP MCQ: सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जा रही है शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है हाल ही में आयोजित सीटेट परीक्षा की सीटों में देखा गया है कि बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जीन पियाजे के सिद्धांत, ब्रूनर के सिद्धांत, वाइगोत्सकी सिद्धांत से संबंधित सवाल लगभग सभी शिफ़्टों में पूछे जा रहे हैं ऐसे में यदि आपकी परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है तो नीचे दिए गए इन सिद्धांतों से संबंधित सवाल आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए
परीक्षा में पूछे जा रहे है इन टॉपिक्स से सवाल, इन्हें जरूर पढ़े लें- Piaget, Vygotsky, Bruner Theory-Based Important Questions for CTET 2021 Paper 1 & 2
Q.1 पियाजे द्वारा कौन से पद का प्रयोग नहीं किया गया है ?
a) आत्मीकरण
b) उदात्तीकरण
c) अनुकूलन
d) संगठन
Ans- (b)
Q.2 संज्ञानात्मक विकास की कौन सी अवस्था का वर्णन ब्रूनर द्वारा नहीं किया गया है ?
a) अधिनियम
b) पराधीनता
c) प्रतिभापरकता
d) सांकेतिकता
Ans- (b)
Q.3 नमन फौजदार गणितीय संक्रिया को स्वयं हल नहीं कर सकता है ,किंतु कुलदीप नायर के बताने पर संक्रिया को हल कर पाता है यहां नमन को कुलदीप द्वारा दी गई सहायता है –
a) Z.P.D
b) Scaffolding
c) M.K.O
d) Z.A.D