CTET 2021: अगली शिफ्ट की परीक्षा मे पूछे जा सकते है, ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ सवाल के ये सवाल, इन्हे जरूर पढ़ लें
CTET/UPTET 2021 (CDP Practice set): केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा शुरू हो चुका है, जो कि 13 जनवरी 2022 तक किया जाना है, वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।
सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही प्रैक्टिस/सेट मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बेहद जरूरी है। हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं जिनके आगामी CTET परीक्षा शिफ्ट में पूछे जाने की संभावना है इसीलिए अभ्यर्थी को इन महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये सवाल जरूर पढ़ लें— CTET 2021 CDP Expected Questions for CTET Paper 1 & 2
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा सृजनात्मकता से संबंधित है?
(a) अभिसारी चिंतन
(b) सांवैगिक चिंतन
(c) अहंवादी दी चिंतन
(d) अपसारी चिंतन
Ans:- (d)
Q2. ‘प्रकृति पोषण ‘ विवाद में ‘प्रकृति’ से क्या अभिप्राय है?
(a) जैविकीय विशेषताएं या वंशानुक्रम सूचनाएं
(b) एक व्यक्ति की मूलवृत्ति
(c) भौतिक और सामाजिक संसार की जटिल शक्तियां
(d) हमारे आसपास का वातावरण
Ans:- (a)
Q3. पियाजे के अनुसार 2 से 7 वर्ष के बीच का एक बच्चा संज्ञानात्मक विकास की________ अवस्था में है?
(a) औपचारिक संक्रियात्मक
(b) मूर्त संक्रियात्मक
(c) संवेदी गतिक