CTET 2021: CDP- परीक्षा से पहले जरूर पढ़ लें, व्यक्तित्व पर आधारित ये प्रश्न
CTET 2021 CDP Personality Based MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) शुरू होने में अब 10 दिन का समय शेष रह गया है 16 दिसंबर से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में इस बार देश भर के 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के एड्मिट कार्ड जल्द ही official Website ctet.nic.in पर जारी कर दिये जाएंगे। यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यहां हम सीटेट पेपर -1 तथा पेपर -2 में पूछे जाने वाले “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) के महत्वपूर्ण टॉपिक “व्यक्तित्व” (Personality) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसके साथ ही हम इस टॉपिक को सरल भाषा में समझने का प्रयास भी करेंगे।
व्यक्तित्व का अर्थ- (What is the Meaning of Personality)
व्यक्ति के सभी व्यवहारों की योग्यता को व्यक्तित्व कहा जाता है। प्राचीन समय में बाह्य रूपरेखा के आधार पर व्यक्तित्व परिभाषित किया जाता था लेकिन आज परिभाषा बदल चुकी है वर्तमान समय में बाह्य व आंतरिक गुणों के समावेश को ही व्यक्तित्व कहा गया है।
व्यक्तित्व अंग्रेजी के पर्सनैलिटी शब्द से लिया गया है अंग्रेजी में पर्सनैलिटी शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के पारसोना शब्द से हुई जिसका अर्थ है नकाब या मुखोटा ।
व्यक्तित्व की महत्वपूर्ण परिभाषाएं- Important Definitions of Personality
विलियम वुडवर्थ : – व्यक्तित्व व्यक्ति के व्यवहार की समग्र विशेषता है।
वैलेंटाइन :– इन्होंने व्यक्तित्व को व्यक्ति की जन्मजात और अर्जित प्रवृत्तियों का योग बताया है ।
जी डब्ल्यू ऑलपोर्ट:– व्यक्तित्व उन मनोदैहिक व्यवस्थाओं का गत्यात्मक संगठन है।जो वातावरण के साथ समायोजन स्थापित कर लेता है।
कैटल:- व्यक्तित्व वह है जिसके द्वारा हम भविष्यवाणी कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति किस परिस्थिति में कैसा कार्य करेगा या क्या करेगा।
गिलफोर्ड :- “व्यक्तित्व व्यक्ति के गुणों का समन्वित रूप है ।”
डेशील :- “व्यक्तित्व व्यक्ति के संगठित व्यवहार का संपूर्ण चित्र है।”
रेक्सरॉक :- “व्यक्तित्व समाज के द्वारा मान्य व अमान्य गुणों का योग है”।
CTET परीक्षा मे पूछे जाते है व्यक्तित्व पर आधारित ये सवाल— CDP Personality Based Important Questions for Paper 1 & Paper 2
Q.1 व्यक्तित्व का समाजशास्त्रीय सिद्धांत(social logical theory) किसने दिया ?
(a) हिप्पोक्रेट्स ने
(b) क्रेचमर में
(c) शेल्डन ने
(d) स्प्रेंजर ने
Ans-(d)
Q.2 किसके अनुसार “व्यक्तित्व व्यक्ति के व्यवहार की एक समग्र गुणवत्ता है।”