CTET 2021 CDP Last Minute Revision: संवेग (Emotion) पर आधारित इन सवालों पर एक नजर, अवश्य डालें

CTET 2021 (CTET Question on Emotion) : CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. शिक्षक बनने के लिए देश भर के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं,16 दिसंबर और 20 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि परीक्षा में एप्लीकेशन बेस्ड सवाल अधिक पूछे जा रहे हैं, यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए CDP के संवेग (Emotion) पर आधारित संभावित सवाल (CTET Question on Emotion) आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है, इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं जिन अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक का शिक्षक बनना है उन्हें पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए paper-2 पास करना आवश्यक है, सीटेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं।

(Meaning of Emotion) संवेग का अर्थ

‘संवेग’ अंग्रेजी भाषा के Emotion शब्द का हिंदी रूपांतरण है जिसकी उत्पत्ति लेटिन भाषा के शब्द Emovere से हुई है Emovere का शाब्दिक अर्थ- हिला देना, क्रियाशील बना देना, उत्तेजित कर देना।

संवेग व्यक्ति की एक विशेष मानसिक स्थिति है जो उसे उत्तेजित करती है, और क्रियाशील बनाती है, संवेग आंतरिक भागों का वाह प्रदर्शन है ।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं संवेग पर आधारित यह सवाल — CTET 2021 CDP practice Questions for paper 1 and 2

Q.1 संवेग व मानव शरीर में होने वाले परिवर्तनों का मापन किससे किया जाता है?

(a) पॉलीग्राफ़

(b) मानसिक परीक्षा

(c) मनोवैज्ञानिक परीक्षण

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (a)

Q.2 हमें गतिशील आंतरिक समायोजन है जो व्यक्ति के संतोष , सुरक्षा और कल्याण के लिए कार्य करता है। यह कथन किसका है?

(a) वुड बर्थ

(b) क्रो एवं क्रो

(c) डेविड

(d) किम्बल यंग

Ans:- (b)

Q.3 14 मूल प्रवृत्तियों के कितने समय होते हैं?

(a) 4

(b) 12

(c) 20

(d) 14

Ans:- (d)

Q.4 संवेग की विशेषता नहीं है?

(a) तीव्रता

(b) स्थानातरण

(c) व्यवहार में परिवर्तन

(d) क्रिया की प्रवृत्ति नहीं

Ans:- (d)

Q.5 संवेग एवं संज्ञान एक दूसरे से______ हैं?

(a) पूर्णतया अलग

(b) स्वतंत्र

(c) सन्निहित

(d) संबंधित नहीं है

Ans:- (c)

Q.6 निम्नलिखित में से कौन सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है

a) कक्षा कक्ष का प्रजातांत्रिक परिवेश

b) अध्यापक की कोई भी सहभागिता नहीं क्योंकि यह माता-पिता का कार्य है

c) कक्षा कक्ष का नियंत्रित परिवेश

d) कक्षा कक्ष का अधिकारबाद परिवेश

Ans-(a)

Q.7 आकलन प्रक्रिया के दौरान देविका की उत्तेजना ऊर्जा पूर्ण होती है जबकि राजेश की उत्तेजना  अनुउत्साही उन दोनों के भावात्मक अनुभवों का अंतर किससे संबंध है?

a) समय अंतराल

b) भावनाओं की पराकाष्ठा

c) अनुकूलन का स्तर

d) विचार का घनत्व

Ans-(c)

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सीखने के बारे में सही है

a) सीखने के किसी भी चरण पर सीखना संवेगात्मक कारकों से प्रभावित नहीं होता

b) सीखना मूल रूप से मानसिक क्रिया है

c) बच्चों द्वारा की गई त्रुटियां संकेत करती है कि किस तरह का सीखना नहीं हुआ

d) सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला

Ans-(d)

Q.9 भावनाओं अधिगम और अभिप्रेरणा के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस कथन से आप सहमत हैं?

a) सीखने के लिए अभी प्रेरित करने में भावनाओं की कोई भूमिका नहीं होती

b) कुछ नया सीखना इस पर निर्भर करता है कि उसमें हम कितने निपुण हैं

c) सीखने के लिए भावनाओं को अलग रख देना चाहिए

d) प्रेरणा और सीखने के साथ भावनाएं  घनिष्ठ के रूप से जुड़ी हैं

Ans-(d)

Q.10 “कोई भी नाराज हो सकता है यह आसान है- परंतु एक सही व्यक्ति के ऊपर, सही मात्रा में, सही समय पर, सही उद्देश्य के लिए तथा सही तरीके से नाराज होना आसान नहीं है” यह संबंधित है-

a) संवेगात्मक विकास से

b)  सामाजिक विकास से

c) संज्ञानात्मक विकास के

d) शारीरिक विकास से

Ans-(a)

ये भी पढ़ें…

Today CTET Exam Analysis 2021: आज सीटेट परीक्षा में पूछे गए सवाल, जाने! कैसा रहा पेपर

Crack CTET 2021 EVS प्रैक्टिस सेट-7: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे है ऐसे प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

यहां हमने CTET 2021 परीक्षा के “ बाल विकास और शिक्षाशास्त्र” (CTET Question on Emotion) के सम्भावित सवाल के सम्भावित सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Join Us on Telegram
Follow Us on Facebook

Leave a Comment