CTET 2021 CDP Last Minute Revision: संवेग (Emotion) पर आधारित इन सवालों पर एक नजर, अवश्य डालें
CTET 2021 (CTET Question on Emotion) : CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. शिक्षक बनने के लिए देश भर के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं,16 दिसंबर और 20 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि परीक्षा में एप्लीकेशन बेस्ड सवाल अधिक पूछे जा रहे हैं, यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए CDP के संवेग (Emotion) पर आधारित संभावित सवाल (CTET Question on Emotion) आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है, इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं जिन अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक का शिक्षक बनना है उन्हें पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए paper-2 पास करना आवश्यक है, सीटेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं।
(Meaning of Emotion) संवेग का अर्थ
‘संवेग’ अंग्रेजी भाषा के Emotion शब्द का हिंदी रूपांतरण है जिसकी उत्पत्ति लेटिन भाषा के शब्द Emovere से हुई है Emovere का शाब्दिक अर्थ- हिला देना, क्रियाशील बना देना, उत्तेजित कर देना।
संवेग व्यक्ति की एक विशेष मानसिक स्थिति है जो उसे उत्तेजित करती है, और क्रियाशील बनाती है, संवेग आंतरिक भागों का वाह प्रदर्शन है ।
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं संवेग पर आधारित यह सवाल — CTET 2021 CDP practice Questions for paper 1 and 2
Q.1 संवेग व मानव शरीर में होने वाले परिवर्तनों का मापन किससे किया जाता है?
(a) पॉलीग्राफ़
(b) मानसिक परीक्षा
(c) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (a)
Q.2 हमें गतिशील आंतरिक समायोजन है जो व्यक्ति के संतोष , सुरक्षा और कल्याण के लिए कार्य करता है। यह कथन किसका है?
(a) वुड बर्थ
(b) क्रो एवं क्रो
(c) डेविड
(d) किम्बल यंग
Ans:- (b)
Q.3 14 मूल प्रवृत्तियों के कितने समय होते हैं?
(a) 4