CG TET Recruitment 2024: जाने कैसे करें सीजी टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन ,

CG TET Bharti 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ में सीजी टीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। व्यापम ने सरकारी शिक्षक नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह भर्तियां निकली है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। लास्ट डेट,एग्जाम फीस,एप्लीकेशन प्रोसेस आदि सभी जानकारी के लिए यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी है। सीजी टीईटी 2024 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।  

Important Information for CG TET 2024:

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता 2024 भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है वह एक पात्रता परीक्षा है जो की शिक्षकों की पात्रता नियुक्ति के लिए की जाती है सीजी टेट 2024 परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं पेपर और पेपर पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक की पात्रता नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाता है जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक की पात्रता नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाता है 

संस्था का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर  (छत्तीसगढ)
परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024
आवेदन मोडऑनलाइन
प्रारंभिक तिथि7 मार्च
आवेदन की अंतिम तिथि07 अप्रैल 2024
त्रुटि सुधार  8 से 10 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथि26 जून 2024 (रविवार )
परीक्षा का स्थानसभी 33 जिला मुख्यालयों में
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in

Qualification:

के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रकार शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए

सीजी टीईटी भर्ती 2024 पेपर 1 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12th,स्नातक,B.El.Ed\D.El.Ed योग्यता होनी चाहिए।  

सीजी टीईटी भर्ती 2024 पेपर 2 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 12th\स्नातक\B.Ed.\4 साल का B.El.Ed या 4 साल का BA\BCA योग्यता होनी चाहिए । 

Age Limit:

CG TET 2024 भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए योग उम्मीदवारों की कोई आयु सीमा नहीं दी गई है। 

Exam Date:

सीजी टीईटी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां नीचे तालिका में दी गई है। उम्मीदवार आखिरी तारीख के अनुसारऑनलाइन आवेदन करें। 

ExamDate
CG TET Application07 March 2024
Last Date07 April 2024
Exam Date23 June 2024

Exam Fees:

उम्मीदवार सीजी टीईटी 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुक्ल का भुगतान निम्न प्रकार कर सकते हैं। डेबिट कार्ड\ क्रेडिट कार्ड\ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड़ द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन शुक्ल का भुगतान विभिन्न वर्गों और विभिन्न पेपरों के अनुसार लिया जाएगा। 

Exam Fees for Exam 1:

पेपर 1 के लिए सीजी टेट 2024 ऑनलाइन आवेदन की फीस इस प्रकार है 

CategoryExam Fees (in INR)
General350
OBC250
SC/ST/PWD200

Exam Fees for Exam 2:

पेपर 1ओर पेपर 2 के लिए सीजी टेट 2024 ऑनलाइन आवेदन की फीस इस प्रकार है 

CategoryExam Fees (in INR)
General600
OBC400
SC/ST/PWD300

Subject Of CG TET 2024 Exam:

सीजी टीईटी 2024 की परीक्षा पेपर वन और पेपर 2 में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है 

For Exam 1:

पेपर 1 में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है 

भाषा 1 (हिंदी)

भाषा 2 (english\उर्दू\संस्कृत)  

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 

अंक शास्त्र 

पर्यावरण अध्ययन 

For Exam 2:

पेपर 2 में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है 

भाषा 1 (हिंदी)

भाषा 2 (english\उर्दू\संस्कृत)  

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र  

गणित एवं विज्ञान\सामाजिक विज्ञान  

How To Apply CG TET 2024 Application Form:

सीजी टेट 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जो कि नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स के अनुसार किया जाएगा

Step:1 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पहले उसकी ऑफिशल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।

Step:2 सीजी टीईटी 2024 लिंक पर क्लिक करें उसके बाद ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step:3 खोले गए आवेदन पत्र में पूछे गए विवरण को सही तरीके से दर्ज करें। 

Step:4 ऑनलाइन आवेदन पत्र में मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। 

Step:5 आवेदन पत्र में दर्ज की गई सभी जानकारी को चेक करें। 

Step:6 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें। 

Step:7 इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें।

ये भी पढ़ें: CTET July 2024: अगर आप भी सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो पास करनी होगी यह परीक्षा, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन 

Leave a Comment