CG SET 2024 Notification:CG SET 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी,जाने Important Date, Age LImit, Qualification,

CG SET 2024 Recruitment: छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा CG SET 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन 5 मार्च 2024 को जारी किया गया है। यह एक पात्रता परीक्षा है इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नया रायपुर अटल नगर के ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर कर सकते हैं। CG SET 2024 परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे।  

CG SET 2024 एक पात्रता परीक्षा है जो की छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के सरकारी और निजी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की पात्रता को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (CGPEB) द्वारा आयोजित की जाती है। जोकि 7 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य की 8 जिलों में आयोजित की जाएगी।

Highlights for CS SET 2024 Exam:

परीक्षा संचालन निकायछत्तीसगढ़ पेशेवर परीक्षा बोर्ड (CGPEB)
परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा
पद का नामसहायक प्रोफेसर
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
कुल विषय19
आवेदन शुरू होता है13 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख9 जून 2024
CG SET परीक्षा तिथि7 जुलाई 2024
CG SET परीक्षा केंद्र8 जिले
CG SET आवेदन शुल्कछत्तीसगढ़ के बाहरी उम्मीदवार – रु. 700
आधिकारिक वेबसाइटwww.vyapam.cgstate.gov.in

Application Date:

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवर जो की इस पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है

सूचना जारी करने की तारीख5 मार्च 2024
आवेदन शुरू होता है13 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख9 जून 2024
CG SET परीक्षा तिथि7 जुलाई 2024
हॉल टिकट डाउनलोड की तारीखजल्द ही घोषित की जाएगी

Exam Fees for CG SET 2024:

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा CG SET 2024 परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवार के लिए परीक्षा शुल्क ₹700 निर्धारित किया गया है उम्मीदवार द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

श्रेणीCG SET 2024 आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारकोई शुल्क नहीं
छत्तीसगढ़ के बाहरी उम्मीदवाररु. 700/-
भुगतान तरीकाऑनलाइन

Age Limit for CG SET 2024:CG SET 2024 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।  

Qualification for CG SET 2024:

CG SET 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार को स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कम से कम 55% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग जैसे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50%अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऐसे योग्य उम्मीदवार जो की स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि की परीक्षा के अंतिम वर्ष में हो,वह उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।  

Subject for CG SET 2024 Exam:

 CG SET 2024 परीक्षा में दो पेपर सम्मिलित होते हैं पेपर 1 तथा पेपर 2 पेपर 1 सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होता है जबकि पेपर 2 में 19 विषयों के लिए होता है।

Sub. numbersubjects
01Hindi
02English
03Political science 
04Economy
05Sociology
06History
07Geography
08Physical Science
09Mathematical Science
10Chemical Science
11Life Science
12Computer Science & Application
13commerce 
14Law
15Sanskrit
16Psychology
17Library & Information Science
18Physical Education
19Home Science

Exam Pattern for CG SET 2024:

CG SET 2024 परीक्षा में सभी उम्मीदवारों के लिए दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर Objective Type Question के रूप में लिए जाते हैं।

पेपरकुल प्रश्नअंकअवधि
पेपर I50 प्रश्न100 अंक1 घंटा (10:00 AM से 11:00 AM तक)
पेपर II100 प्रश्न200 अंक2 घंटे (11:30 AM से 01:30 PM तक)

How To Apply:

SET 2024 परीक्षा के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई निम्न स्टेप्स के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार द्वारा आवेदन फार्म में सही जानकारी और दस्तावेज होना आवश्यक है।

Step:1 ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सीजी सेट की ऑफिशल वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं

Step:2 होम पेज पर दिखाई दे रहे online application लिंक पर क्लिक करें

Step:3 इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें

Step:4 application फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें

Leave a Comment