Connect with us

CBSE

CBSE Exam Time Table 2023: जल्दी जारी होने वाला है कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Published

on

CBSE Exam Time Table 2023: सीबीएसई द्वारा जल्द ही कक्षा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी किया होने वाला है. परीक्षा का टाइम टेबल जारी होते ही स्टूडेंट अधिकारी वेबसाइट cbse.gov.in तथा cbse.nic.in. पर जाकर चेक कर पाएंगे. बता दें कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा  दो बार आयोजित हुई थी इस बार दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा एक बार ही आयोजित हो रही है.

इससे पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से आयोजित करने की जानकारी दी गई थी, देखा जाए तो परीक्षा से  डेढ़ से दो महीने पहले परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाता है.

पहले जानकारी सामने आ रही थी कि एग्जाम डेट शीट नवंबर के अंत तक जारी हो जाएगी परंतु अभी तक इंतजार खत्म नहीं हुआ है,  हाल ही में सीबीएसई के द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं एग्जाम  के संबंध में जानकारी दी गई थी जिसके मुताबिक कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से 29 मार्च 2023 तक आयोजित होगी. जबकि कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी.

देखा जाए तो स्टूडेंट के पास परीक्षा की तैयारी के लिए अभी 3 माह का समय शेष है,  परीक्षा में  अच्छे अंक लाने के लिए स्टूडेंट को परीक्षा के सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करनी जरूरी है साथ ही सैंपल पेपर मॉडल पेपर का अभ्यास  परीक्षा पैटर्न को समझने में मददगार साबित होगा.

स्टूडेंट्स को जान सलाह दी जाती है कि वह सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट  से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in तथा cbse.nic.in. पर नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें-

CBSE 10th, 12th Sample Paper: जल्द जारी होंगें कक्षा 10वीं व 12वीं के सेम्पल पेपर, प्रश्नों का लेवल हो सकता है कठिन

CBSE Paper Analysis 2022: सीबीएसई चरण 2 इतिहास परीक्षा का विश्लेषण, जानें क्या है विशेषज्ञों की राय

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE

CBSE 10th, 12th Sample Paper: जल्द जारी होंगें कक्षा 10वीं व 12वीं के सेम्पल पेपर, प्रश्नों का लेवल हो सकता है कठिन

Published

on

CBSE 10th, 12th Sample Paper: सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं। बोर्ड अधिकारियों की मानें, तो बोर्ड द्वारा सत्र 2022-23 के लिए जल्द ही कक्षा 10वीं व 12वीं का नया ब्लूप्रिंट तथा सेम्पल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं, जिससे छात्रों तथा शिक्षकों को परीक्षा का पैटर्न जानने एवं परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिले। संभावनाएं हैं, कि सीबीएसई द्वारा ये पेपर सितंबर माह के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।  

गत वर्ष आयोजित हुई टर्म 2 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्तर से ये साफ जाहिर होता है, कि परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के कारण छात्रों की सहायता के लिए प्रश्नों के स्तर को कम किया गया था। किन्तु अब संभावनाएं हैं, कि इस नए परीक्षा पैटर्न में प्रश्नों के कठिनाई स्तर को बढ़ाया जाएगा। 

जानें क्या हो सकता है परीक्षा का अनुमानित पैटर्न 

बोर्ड द्वारा इस वर्ष परीक्षा में वैकल्पिक एवं व्यक्तिपरक प्रश्न दोनों पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय में कम से कम 4 प्रश्न स्थिति-आधारित होंगे, जिनमें वैकल्पिक एवं व्यक्तिपरक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल हैं। संभावनाएं हैं, कि प्रत्येक स्थिति-आधारित प्रश्न के उपभाग में वस्तुनिष्ठ प्रश्न, अति लघु उत्तरीय प्रश्न तथा लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

बता दें, परीक्षा में वास्तविक परिस्थिति आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे, जिनमें स्थिति-आधारित की ही भाँति वैकल्पिक एवं व्यक्तिपरक दोनों प्रकार के प्रश्न सम्मिलित होंगे। इन प्रश्नों को योग्यता आधारित प्रश्न भी कहा जाता है। 

अभ्यास के लिए प्रकाशित की जाएगी एक रिसोर्स बुक 

आपको बता दें, जारी किए गए इस नए पैटर्न के अनुसार अभ्यास के लिए बोर्ड द्वारा एडुकार्ट के सहयोग से एक पुस्तक जारी की जाएगी। यह पुस्तक अभ्यर्थियों को प्रश्नों के अध्याय-दर-अध्याय अभ्यास करने में सहायता करेगी, जिसमें सभी (स्थिति-आधारित, वास्तविक परिस्थिति आधारित एवं योग्यता आधारित) प्रश्न शामिल होंगे। सेम्पल पेपर में सभी विषयों के वैकल्पिक एवं व्यक्तिपरक दोनों प्रकार के लगभग 35 से 38 प्रश्न होने की संभावनाएं हैं। 

बढ़ सकता है प्रश्नों का कठिनाई स्तर 

विगत वर्ष में कोरोना महामारी के चलते बोर्ड नें परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए थे, जिससे प्रश्नों के कठिनाई स्तर में कमी देखने को मिली। अब परिस्थितियाँ पूर्वानुरूप होने के कारण बोर्ड द्वारा परीक्षा पैटर्न को भी पूर्व-रुपेण (कोरोना महामारी से पहले) कर दिया गया है। इस सत्र के लिए पाठ्यक्रम को संघनित किया जाएगा, लेकिन विचार एवं अनुमान आधारित प्रश्नों पर अधिक ज़ोर दिया गया है। जिससे प्रश्नों के कठिनाई स्तर में वृद्धि की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

ये भी पढ़ें-

GK For Kids: आप माता-पिता है तो अपने बच्चों को सिखाए जीके के ये बुनियादी सवाल, बच्चे होंगे अधिक स्मार्ट

Continue Reading

CBSE

CBSE Paper Analysis 2022: सीबीएसई चरण 2 इतिहास परीक्षा का विश्लेषण, जानें क्या है विशेषज्ञों की राय

Published

on

By

exams-35234523

CBSE Paper Analysis 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं के चरण 2 की परीक्षा कराई जा रही है। आज देश के कई परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के इतिहास विषय की परीक्षा कराई गई। परीक्षार्थियों की प्रारम्भिक प्रतिक्रिया के अनुसार प्रश्न पत्र सरल था। सभी परीक्षार्थी सीबीएसई द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन एवं मानदंडों के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करते नजर आए।  

क्या रही विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया  

विद्यार्थियों नें आज की परीक्षा को लेकर संतोषजनक प्रतिक्रिया दी है। उनके अनुसार पेपर लंबा किन्तु सरल था, जिसे दिये गए समय में हल किया जा सकता था। विद्यार्थीयों ने बताया चरण 2 की परीक्षा में सभी प्रश्न बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए सेंपल पेपर से आए थे। साथ ही उन्होनें बताया चरण 2 की परीक्षा व्यक्तिपरक (Subjective) थी और चरण 1 की परीक्षा से आसान थी। 

विद्यार्थियों द्वारा की गई टिप्पणियाँ-

परीक्षा केंद्र से निकलते कुछ विद्यार्थियों द्वारा कि गई टिप्पणियाँ हम यहाँ आपसे साझा कर रहें है- 

“पेपर सरल था, मुझे आशा है कि इस परीक्षा में 90 या अधिक अंक प्राप्त होंगे।” – दीपक वर्मा (मयूर विहार परीक्षा केंद्र) 

“प्रश्न पत्र अन्य विषयों के प्रश्न पत्र से सरल था, मेरा भूगोल का पेपर अच्छा नहीं रहा किन्तु इतिहास कि परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने कि आशा है।” – शारदा (गाजियाबाद)

परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों कि राय 

विशेषज्ञों के अनुसार इतिहास का पेपर विद्यार्थियों कि अपेक्षा से सरल आया था। विद्यार्थी इस परीक्षा में 85-95% अंक प्राप्त कर सकते हैं। कई शिक्षकों और विशेषज्ञों ने कहा “इस चरण का इतिहास का प्रश्न पत्र, चरण 1 के प्रश्न पत्र कि अपेक्षाकृत सरल था। जिन विद्यार्थियों को पिछले चरण में अधिक अंक नहीं मिले थे, वे इस चरण में अधिक अंक प्राप्त कर सकते है।”

ये भी पढ़ें-

CBSE Class 10th History Quiz Test

Continue Reading

Trending