CTET परीक्षा देने जा रहे है तो, ब्रूनर थ्योरी के सवाल दिलायेंगे सफलता, यह पक्के करे नंबर
Bruner Theory of Cognitive Development for CTET Exam 2022-23: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है यह परीक्षा 7 फरवरी 2023 तक चलेगी जिसमें 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। शिक्षक बनने के लिए यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यदि आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने जा रहे है तो “Bruner Theory of Cognitive Development (ब्रूनर का संज्ञानात्मक सिद्धांत) टॉपिक को आपको अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। इस टॉपिक से सभी शिफ्ट की परीक्षा मे हमेशा प्रश्न पूछे जाते है इसीलिए इस आर्टिकल मे हम Jerome Bruner Theory Notes तथा इससे परीक्षा मे पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है।
Read More: CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
About Jerome Bruner (Let’s know A Brief Introduction to Jerome Bruner)
जेरोम ब्रूनर ( 1915 – 2016) –अमेरिका के मनोवैज्ञानिक
संज्ञानात्मक क्षेत्र (स्मृति, स्मरण, चिंतन, तर्क) – मानसिक प्रक्रिया
पुस्तक -शिक्षा की प्रक्रिया
सर्वाधिक महत्व -शिक्षा
जेरोम ब्रूनर अमेरिका के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक थे जिन्होंने संज्ञानात्मक विकास का नया सिद्धांत दिया था, जो कि जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के विकल्प के रूप में पाया जाता है।
जेरोम ब्रूनर संज्ञानात्मक विकास का मॉडल 1956 में किया 1960 ईस्वी में ‘शिक्षा की प्रक्रिया’ नामक पुस्तक लिखी इन्होने गणित पढ़ाने संबंधी प्रमेयो का निर्माण कर शिक्षण सिद्धांतों को विकसित किया\
परिभाषाएं –
.ब्रूनर के अनुसार-
1.”शिक्षण सिद्धांत वह है जिसमें शिक्षक क्या सिखाना चाहता है इसका संबंध अधिगम व्याख्या की वजह विकास से है।”
2.”ब्रूनर ने अपना संज्ञान संबंधी प्रयोग सर्वप्रथम प्रौढो पर किया विद्यालय जाने वाले बालक को पर ,3 साल के बालक को पर तथा अंत में नवजात शिशु पर किया।”
Note:– जीन पियाजे वातावरण को अधिक महत्व देते हैं जबकि जेरोम ब्रूनर व्यक्ति पर संस्कृति , सभ्यता और शिक्षा को प्रमुख मानते हैं।
अन्य नाम :–
1.संरचनात्मकता का सिद्धांत।
2.निर्मितवाद का सिद्धांत।
3.अन्वेषण का सिद्धांत।
ब्रूनर के संज्ञानात्मक विकास के स्तर (Stage of Conjugative Development)
इन्होंने संज्ञानात्मक विकास की तीन अवस्थाओं को बताया है :-
1. क्रियात्मक स्तर (Enactive level) 0-2 वर्ष