KBC 2022: अमिताभ बच्चन हर एक एपिसोड के करोड़ों रुपए चार्ज करते है जानिए इस सीजन मे उनके द्वारा चार्ज करने वाली राशि
KBC Season 14 2022: सोनी टीवी द्वारा दिखाया जाने वाला कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो इस बार 7 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है, हमेशा की ही तरह इस वार भी इस शो का होस्ट बिग बी अमिताभ बच्चन कर रहे है, इस शो को बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन भी हमेशा देखना पसंद करते है, इस आर्टिकल मे अमिताभ बच्चन द्वारा ली जाने वाली इस साल की फीस की जानकारी दी गई है।
आखिर कितने रुपए चार्ज करते है अमिताभ बच्चन हर 1 सीजन के लियें?
कौन बनेगा का पहला सीजन सन 2000 मे रिलीज किया गया था, जिसे अमिताभ बच्चन जी ने ही होस्ट किया था, शुरुआती सीजन की बात करे तो कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन मे अमिताभ बच्चन ने हर एक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपए फीस के रूप मे चार्ज करते थे, इसके बाद सीजन 2 मे भी उन्होंने होस्ट के दौरान 25 लाख रुपए की ही राशि चार्ज की थी। इसके बाद सीजन 3 मे किसी कारणवश अमिताभ बच्चन शो मे नजर नहीं आए थे, सीजन 3 मे शाहरुख खान ने शो को होस्ट किया था। जिसके बाद सीजन 4 मे अमिताभ बच्चन जी ने शो मे वापसी की तथा अमिताभ बच्चन जी की केबीसी के 5 वे सीजन की फीस को बढ़ाकर हर एक एपिसोड के उनकी फीस 1 करोड़ रुपए कर दी थी।
सीजन 6 मे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की फीस सीजन 6 मे 1.5 करोड़ रुपए थी। सीजन 7 मे उनकी फीस प्रति एपिसोड 2 करोड़ रुपए थी। सीजन 8 मे 2 करोड़, सीजन 9 मे 2.6 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड फीस तय हुई थी। इसी प्रकार अमिताभ बच्चन की प्रत्येक सीजन के साथ साथ फीस मे बढ़ोत्तरी देखने को मिली, सीजन 13 यानि पिछले सीजन मे अमिताभ बच्चन जी की फीस सोनी टीवी ने प्रत्येक एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन को 3.3 करोड़ रुपए हर एक एपिसोड के लिए दिए थे।
वर्तमान में चल रहे सीजन 3 की बात करें तो इस सीजन मे अमिताभ बच्चन प्रत्येक एपिसोड के लिए चार से पांच करोड रुपए चार्ज कर रहे है।
ये भी पढ़े
Mahesh Babu’s Birthday: जन्मदिन के अवसर पर जाने महेश बाबू की सबसे धमाकेदार टॉप 10 मूवीज