Interesting Facts Related to Technology : टेक्नॉलजी से जुड़े ये रोचक तथ्य जो उड़ा देंगे आपके होश
Amazing Fact In Hindi : दोस्तों आजकल टेक्नॉलजी हमारे जीवन मे बहुत ज्यादा इम्पॉर्टन्ट हो चुकी है, और इसकी वजह से मानव जीवन भी बहुत आसान हो चुका है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र मे हो या फिर व्यवसाय, कृषि, दैनिक जीवन सभी मे टेक्नॉलजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, आज के इस आर्टिकल मे हम आपको टेक्नॉलजी से जुड़े कुछ ऐसे अमैज़िंग फेक्ट बताने वाले है जिसके वारे मे आपको शायद ही पता होगा और जानकर आपको जरूर मजा आने वाला है। आइए जानते है टेक्नॉलजी के फेक्ट!
Amazing Facts About Technology-
Fact Number-1. दोस्तों इंटरनेट वेबसाईट से चलता है और सारी वेबसाईट का अपना एक डोमेन नेम होता है तो क्या आपको पता है की दुनिया मए सबसे पहला डोमेन नेम कोनसा रजिस्टर हुआ था, तो सबसे पहला डोमेन नेम www.symbolics.com था, यह 15 मार्च 1985 मे रजिस्टर हुआ था। और यह वेबसाईट अभी भी चल रही है, आप खुद ओपन करके देख सकते हो। आपको बता दे की दुनिया मे कुल 340 मिलीयन यानि 34 कारोड डोमेन नेम रजिस्टर है, और हर महीने लगभग 10 लाख डोमेन नेम रजिस्टर होते है।
Fact Number–2. दोस्तों इस फेक्ट मे यूट्यूब के कुछ अमैज़िंग फेक्ट के बारे मे जाने तो क्या आपको पता है की यूट्यूब सबसे पहले डेटिंग साइट के रूप मे खुला था, youtube.com डोमेन 14 फरवरी 2005 को रिलीज हुआ था और वेबसाईट का मोटिव यह था की लोग इसमे विडिओ बनाकर खुद को इन्ट्रोडूस करे और जब कई दिनों तक किसी ने कुछ अपलोड नहीं किया तो फिर यूट्यूब मैं कोई भी किसी भी टाइप का वीडियो बनाने वाला साइड बना दिया, यूट्यूब पर पहला वीडियो यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था।
Fact Number–3. दोस्तों आपको पता है की दुनिया मे कुल कितने आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइसेज है, गूगल के लास्ट अपडेटेड डेटा के अनुसार 2017 तक 2 बिलियन यानी 200 करोड़ एंड्रॉयड डिवाइस यूज़ में थे। और अब 2022 चल रहा है तो कम से कम 4 बिलियन तो इक्स्पेक्ट कर सकते है। आईफोन में भी 900 मिलियन आईफोन एक्टिव है।
Fact Number–4. इस फेक्ट के बारे मए बात करे तो दोस्तों आपको बता दे कि दुनिया मे सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाईल फोन कौनसा है तो दोस्तों वह फोन Nokia 1100 और 1110 है। दोनों ने 25 25 करोड फोन की सेल की है।
ये भी पढ़े
Discovery of electricity: बिजली के आविष्कार के बारे मे शायद आपको ये बाते पता नहीं होगी, जाने यहाँ