Admit Card
RRB Bhopal NTPC Admit Card 2021- Get Hall Ticket, Exam Date, Exam Center Location

RRB Bhopal NTPC Admit Card: RRB NTPC recruitment exam is being organized by Indian Railway Requirement Board from 28 December 2020. For this, the board has issued the link for the admit card. All those applicants who are going to appear in the examination can go to the official website of the concerned board and download their admit card.
If you have applied for the NTPC exam from RRB Bhopal and you are waiting to download your admit card, then your wait is going to end soon because the admit card download link will be activated by RRB Bhopal from December 24 though The link has already been activated by the board for information on exam city and exam date. Actually, the candidates can download the exam date and date 10 days before the examination and the examination hall ticket 4 days before the exam date.
In this article, we will know in detail how you can download the RRB Bhopal NTPC admit card. Candidates are advised that they should download their admit card as soon as possible, because if not doing so, the applicant may face the problem of server down at the last moment.
The examination will be conducted on different faces by the Railway Recruitment Board. The first phase will be from 28 December to 13 January 2021. Under this phase, the Railway Recruitment Board will release the information about the date of the examination through email and message to all those applicants. Also, applicants can easily get this information by going to the official website of the Railway Recruitment Board.
How to download RRB NTPC Bhopal 2021 Admit Card?
You can download your admit card very easily by following the procedure given below-
- Go to the Official website
Visit the official website of the RRB BHOPAL at rrbbhopal.gov.in
- Enter registration number & Password
Login to the website using your registration number and password. Keep in mind your date of birth is going to be your password here.
- login NTPC Admit card link
Next tap on the Admit Card download link. It will take you to a page containing the RRB NTPC Bhopal 2021 admit cards download login page.
- Type admit card link
Next tap o the link for your RRB followed by taping on the admit card link.
- Download successful hall ticket
Once done, you will immediately receive a download link on your device, just tap on it to enable the successful download.
- Save & print admit card
Once done with the download part, don’t forget to take a printout of the RRB NTPC Admit Card 2021 for further references.
How to download RRB NTPC Admit Card in case you have forgotten your registration number?
Candidates who have lost their registration number and are not able to get their admit card/exam date information can very easily get their lost registration number again. For this, the link has been activated by the Railway Recruitment Board, through which you can get your registration number so far. Read More…
Admit Card
TET Exam Admit Card: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 11 दिसंबर को होगी परीक्षा

WB TET 2022 Admit Card: वेस्ट बेंगल बोर्ड आफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) द्वारा आयोजित की जाने वाली टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 नवंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.org जारी कर दिए गए. जिन अभ्यर्थियों ने डब्ल्यू पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
11 दिसंबर को एक शिफ़्ट में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि राज्य के प्राइमरी सरकारी स्कूलो में शिक्षकों की भर्ती के लिए WB TET परीक्षा आयोजित की जाती है इस बार WB TET परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर से 3 नवंबेर 2022 तक ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी।
अब परीक्षा का आयोजन 11 दिसम्बर को सिंगल शिफ़्ट में किया जाएगा, परीक्षा का दोपहर 12:00 बजे से 2:30 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है।
How to Download WB TET Admit Card 2022
Step-1 सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट wbbpe.org पर जाएँ
Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे “‘’Online Application for Teacher Eligibility Test-2022 (TET-2022)” पर क्लिक करें
Step-3 न्यू विंडो ओपन होने पर कैंडिडेट अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरकर सबमिट करें
Step-4 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर ले और प्रिंट आउट ले लेवें
ये भी पढ़ें-
Admit Card
HTET Exam: हरियाणा की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए किस तिथि को जारी होगा एडमिट कार्ड, जाने यहां

HTET Exam Admit Card 2022: हरियाणा में आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने में अभ्यर्थियों को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा देना अनिवार्य रहता है। इस वर्ष यह परीक्षा 3 और 4 दिसंबर 2022 के दिन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 3 लाख 5 हजार 717 है, इस परीक्षा के लिए राज्य में 504 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के आयोजन से संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा चुकी है। अब परीक्षा में आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है।
इस दिन जारी होगा ऐड्मिट कार्ड
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 26 नवंबर 2022 के दिन एडमिट कार्ड की लिंक आयोग द्वारा एक्टिव कर दी जाएगी। इसके अंतर्गत अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर निर्धारित तिथि के दिन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पिछली अध्यापक परीक्षा के अनुसार ही इस बार भी आयोग द्वारा मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम प्रस्तावित किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के दौरान अभ्यर्थियों की कड़ी निगरानी रखी जाएगी, तथा हाइटेक कंट्रोल रूम के माध्यम से अभ्यर्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।
परीक्षा का शेड्यूल
3 दिसंबर शनिवार को लेवल 3 पीजीटी परीक्षा शाम 3:00 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें 95493 अभ्यर्थी 327 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के लिए शामिल होंगे। 4 दिसंबर के दिन परीक्षा में 504 परीक्षा केंद्रों पर 149430 अभ्यर्थी सुबह 10:00 से 12:30 तक लेवल 2 टीजीटी परीक्षा में शामिल होंगे, साथ ही शाम के सत्र में 3:00 से 5:00 बजे तक लेवल 1 (PRT) की परीक्षा में 60794 अभ्यर्थी 215 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होंगे।
ऐसे करे अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर पर जाएं।
- जिसके पश्चात होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक एक्टिव हो जाने के बाद HTET Admit Card 2022 लिंक दिखाई देगी।
- उस लिंक पर क्लिक करें तथा अपनी डिटेल फिलअप करें।
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन ओपन हो जाएगा जिसे आप जरूरत के अनुसार डाउनलोड करें तथा प्रिंट निकलवा ले।
Admit Card
AFCAT 2 Admit Card Release Today: आज 10 अगस्त को इंडियन ऐयरफोर्स परीक्षा के लिए ऐड्मिट कार्ड होंगे जारी किए जा चुके है , जाने केसे डाउनलोड करे

AFCAT 2 Admit Card 2022: इंडियन एयरपोर्ट आज एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) एक्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज 10 अगस्त 11:00 बजे जारी किए जा चुके है, अभ्यर्थी अपना ऐड्मिट कार्ड अधिकारी वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर प्राप्त कर सकते हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) एग्जाम भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा है, जिसके जरिए राष्ट्रीय स्तर पर वायु सेना में भर्ती के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 60% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन तथा गणित विषय से 10th और 12th मे उत्तीर्ण होना आवश्यक है। AFCAT परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसमें न्यूनतम आयु 20 वर्ष का अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है।
AFCAT 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए विभिन्न चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं
1. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर जाए।
2. इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन टैब पर क्लिक करें और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर ले।
3. स्क्रीन पर एएफसीएटी 2 एडमिट कार्ड की लिंक दिखने लग जाएगी, जिस पर क्लिक करें।
4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा इससे आप डाउनलोड कर ले तथा आवश्यकतानुसार इसका प्रिंट निकलवा ले
ये भी पढ़े
UPTET Admit Card 2022 Out: यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध