Connect with us

Admit Card

UPSC Civil Services Prelims 2020 Held Tomorrow Check Important Instructions before appearing in the exam

Published

on

Advertisement

UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020: Union Public Service Commission (UPSC) is all set to conduct UPSC CSE 2020 Prelims Exam tomorrow.i.e. 4 October 2020 across the country. Candidates who applied for UPSC Civil Services 2020 CSE Prelims this year are advised to download their admit cards through the official website as soon as possible to avoid the last-minute rush on the official website. The link for UPSC Civil Services Prelims 2020 Admit Card Download Link is also available here

UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020: Union Public Service Commission (UPSC) is all set to conduct UPSC CSE 2020 Prelims Exam tomorrow.i.e. 4 October 2020 across the country. Candidates who applied for UPSC Civil Services 2020 CSE Prelims this year are advised to download their admit cards through the official website as soon as possible to avoid the last-minute rush on the official website. The link for UPSC Civil Services Prelims 2020 Admit Card Download Link is also available here.

All candidates appearing in UPSC Civil Services Prelims 2020 this year are advised to follow the instructions provided by the Union Public Service Commission at the exam center. , UPSC Civil Services 2020 Prelims Exam is scheduled to be held on 4 October 2020 in two shifts all over India. All candidates shall have to report before one hour to the commencement of the exam. The gates of the exam center shall be closed before the scheduled commencement of the exam. i.e. 9:20 AM for the forenoon session and 2: 20 PM for the Afternoon Session. No candidate shall be allowed after the closure of the entry. All candidates are advised to check all details mentioned in the admit card before appearing in the exam.

Advertisement

Check Latest UPSC Civil Services Prelims 2020 Important Instructions:

  1. Candidates shall have to bring Black Ball Point Pen to fill the OMR Answer Sheets and Attendance List.
  2. Candidates can only wear normal or simple wrist watches inside the exam hall.
  3. Wearing of mask/face cover is mandatory for all candidates.
  4. candidates are allowed to bring their hand sanitizer in transparent bottles.
  5. candidates have to follow COVID 19 norms of ‘social distancing’ as well as ‘personal hygiene’ inside the Exam Halls/Rooms as well as in the premises of the Venue.
  6. Valuable/costly items and bags are also not allowed inside the Exam Venue.
  7. Mobile Phones or any electronic item is not allowed inside the exam hall.

All candidates are advised to follow the guidelines released by the Union Public Service Commission during the exam. Otherwise, the candidate will not be allowed to appear in the exam. Candidates are also advised to keep track of the official website for the latest updates.

Get Latest Education News Update— Click here

FOR LATEST UPDATE JOIN OUR SOCIAL MEDIA HANDLES:

       

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Admit Card

TET Exam Admit Card: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 11 दिसंबर को होगी परीक्षा

Published

on

By

Advertisement

WB TET 2022 Admit Card: वेस्ट बेंगल बोर्ड आफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) द्वारा आयोजित की जाने वाली टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 नवंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.org जारी कर दिए गए. जिन अभ्यर्थियों ने डब्ल्यू पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

11 दिसंबर को एक शिफ़्ट में होगी परीक्षा

आपको बता दें कि राज्य के प्राइमरी सरकारी स्कूलो में शिक्षकों की भर्ती के लिए WB TET परीक्षा आयोजित की जाती है इस बार WB TET परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर से 3  नवंबेर 2022 तक ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 

अब परीक्षा का आयोजन 11 दिसम्बर को सिंगल शिफ़्ट में किया जाएगा, परीक्षा का दोपहर 12:00 बजे से 2:30 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है।

Advertisement

How to Download WB TET Admit Card 2022

Step-1 सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट wbbpe.org पर जाएँ

Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे “‘’Online Application for Teacher Eligibility Test-2022 (TET-2022)” पर क्लिक करें  

Step-3 न्यू विंडो ओपन होने पर कैंडिडेट अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरकर सबमिट करें

Step-4 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर ले और प्रिंट आउट ले लेवें

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 Admit Card: कब से शुरू होगी सीटीईटी परीक्षा, कितने दिन पहले जारी होंगें एडमिट कार्ड? जानें नई अपडेट

Advertisement

Continue Reading

Admit Card

HTET Exam: हरियाणा की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए किस तिथि को जारी होगा एडमिट कार्ड, जाने यहां

Published

on

By

Advertisement

HTET Exam Admit Card 2022: हरियाणा में आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने में अभ्यर्थियों को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा देना अनिवार्य रहता है। इस वर्ष यह परीक्षा 3 और 4 दिसंबर 2022 के दिन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 3 लाख 5 हजार 717 है, इस परीक्षा के लिए राज्य में 504 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के आयोजन से संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा चुकी है। अब परीक्षा में आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है।

इस दिन जारी होगा ऐड्मिट कार्ड

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 26 नवंबर 2022 के दिन एडमिट कार्ड की लिंक आयोग द्वारा एक्टिव कर दी जाएगी। इसके अंतर्गत अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर निर्धारित तिथि के दिन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पिछली अध्यापक परीक्षा के अनुसार ही इस बार भी आयोग द्वारा मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम प्रस्तावित किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के दौरान अभ्यर्थियों की कड़ी निगरानी रखी जाएगी, तथा हाइटेक कंट्रोल रूम के माध्यम से अभ्यर्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।

परीक्षा का शेड्यूल

3 दिसंबर शनिवार को लेवल 3 पीजीटी परीक्षा शाम 3:00 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें 95493 अभ्यर्थी 327 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के लिए शामिल होंगे। 4 दिसंबर के दिन परीक्षा में 504 परीक्षा केंद्रों पर 149430 अभ्यर्थी सुबह 10:00 से 12:30 तक लेवल 2 टीजीटी परीक्षा में शामिल होंगे, साथ ही शाम के सत्र में 3:00 से 5:00 बजे तक लेवल 1 (PRT) की परीक्षा में 60794 अभ्यर्थी 215 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होंगे।

Advertisement

ऐसे करे अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड

  1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर पर जाएं।
  2. जिसके पश्चात होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक एक्टिव हो जाने के बाद HTET Admit Card 2022 लिंक दिखाई देगी।
  3. उस लिंक पर क्लिक करें तथा अपनी डिटेल फिलअप करें।
  4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन ओपन हो जाएगा जिसे आप जरूरत के अनुसार डाउनलोड करें तथा प्रिंट निकलवा ले।
Advertisement

Continue Reading

Admit Card

AFCAT 2 Admit Card Release Today: आज 10 अगस्त को इंडियन ऐयरफोर्स परीक्षा के लिए ऐड्मिट कार्ड होंगे जारी किए जा चुके है , जाने केसे डाउनलोड करे 

Published

on

By

Advertisement

AFCAT 2 Admit Card 2022: इंडियन एयरपोर्ट आज एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) एक्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज 10 अगस्त 11:00 बजे जारी किए जा चुके है, अभ्यर्थी अपना ऐड्मिट कार्ड अधिकारी वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर प्राप्त कर सकते हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

 एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) एग्जाम भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा है, जिसके जरिए राष्ट्रीय स्तर पर वायु सेना में भर्ती के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 60% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन तथा गणित विषय से 10th और 12th मे उत्तीर्ण होना आवश्यक है। AFCAT परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसमें न्यूनतम आयु 20 वर्ष का अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। 

AFCAT 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? 

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए विभिन्न चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं

Advertisement

1.  अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट  www.afcat.cdac.in पर जाए। 

2.  इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन टैब पर क्लिक करें और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर ले। 

3. स्क्रीन पर एएफसीएटी 2 एडमिट कार्ड की लिंक दिखने लग जाएगी, जिस पर क्लिक करें। 

4.  एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने  लगेगा इससे आप डाउनलोड कर ले तथा आवश्यकतानुसार इसका प्रिंट निकलवा ले

ये भी पढ़े

UPTET Admit Card 2022 Out: यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड

Advertisement

Continue Reading

Trending