Child Development Pedagogy: CTET सहित सभी TET परीक्षाओं में पूछे जाते है CDP से प्रश्न, यहाँ पढ़ें 15 सवाल
CTET Exam 2022 Practice Set: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष के अंत में दिसंबर माह में किया जाएगा, इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हाल ही में जारी किया जा चुका है, परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द प्रारंभ हो जाएगी, अतः जो भी विद्यार्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में आवेदन करने वाले हैं उन्हें अपनी तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए।
इस लेख में आगामी दिसंबर माह में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवाल सांझा किए हैं, जो सीटेट परीक्षा मे आपको अच्छे अंक प्राप्त करने मे सहायक होंगे। अतः इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ लेवें।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, बाल विकास और शिक्षा स्वास्थ्य के ये सवाल- CTET Exam Child Development and Pedagogy MCQ for Paper 1 and Paper 2
1. भारत मे अधिकांश कक्षाएँ बहुभाषी होती है और इसे शिक्षा द्वारा ………. के रूप में देखा जाना चाहिए |
(a) समस्या
(b) संसाधन
(c) बाधा
(d) परेशानी
Ans- b
2. शिक्षार्थियों द्वारा की गलतियां और त्रुटियां :
(a) शिक्षक और शिक्षार्थियों की असफलता के सूचक हैं।
(b) उनके चिंतन को समझने के अवसर के रूप में देखी जानी चाहिए।
(c) कठोरता से निपटाई जानी चाहिए।
(d) बच्चों को कमजोर अथवा उत्कृष्ट चिह्नित करने के अच्छे अवसर हैं।
Ans- b
3. …….. के विचार से बच्चे सक्रिय ज्ञान निर्माता तथा नन्हें वैज्ञानिक हैं, जो संसार बारे में अपने सिद्धांतों की रचना करते हैं।
(a) पैवलॉव
(b) युग (Jung)