CTET Exam 2022 Science MCQ : साइंस के इन प्रश्नो से करे आगामी सीटेट परीक्षा के लिए अपनी पक्की तैयारी
CTET Exam 2022 Sience(metal non-metal) माध्यमिक केन्द्रीय बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा इस बार दिसम्बर मे होगी। हालकी वर्ष मे दो वार आयोजित होने वाली यह सीटेट परीक्षा फरवरी और जुलाई माह मे होती है लेकिन इस वर्ष जुलाई मे होने वाली परीक्षा दिसम्बर मे आयोजित होगी। ऐसे मे शिक्षक बनने के इक्षुक अभ्यर्थी को पढाई के लिए ज्यादा समय मिल गया है। इसी समय का फायदा उठाते हुए अभ्यर्थी इस आर्टिकल मे दिए हुए सीटेट परीक्षा के विज्ञान (धातु आधातु) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ लीजिए। यह सवाल आपको आगामी सीटेट परीक्षा मे मददगार होंगे।
सीटेट परीक्षा से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण सवालों के लिए आप हमारी वेबसाईट से जुड़े रहिए।
सीटेट परीक्षा के लिए बहुत ही इंपोर्टेन्ट है ये सवाल- CTET 2022 Science (धातु और अधातु)-
Q-1. एल्युमिनियम का उपयोग खाना पकाने के बर्तन बनाने के लिए किया जाता है एल्यूमीनियम के निम्नलिखित में से कौन से गुण इसके लिए जिम्मेदार हैं? / Aluminium is used for making cooking uten-sils. Which of the following properties of alu-minium are responsible for the same?
(i) Good thermal conductivity
(ii) Good electrical conductivity
(iii) Ductility
(iv) High melting point
(a) (i) and (ii)
(b) (i) and (iii)
(c) (ii) and (iii)
(d) (i) and (iv)
Ans- d
Q-2. भूपर्पटी में सबसे प्रचुर धातु है / The most abundant metal in the earth’s crust is?
(a) Iron/ लोहा
(b) Aluminium/ एल्यूमिनियम
(c) Calcium/ कैल्शियम
(d) Sodium/ सोडियम
Ans- b