RRB Group D Exam 2022: 17 अगस्त से शुरू होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, परीक्षा में आ सकते है विज्ञान से संबंधित ऐसे सवाल, अभी पढिए
RRB Group D Exam 2022 General Science Practice Set: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D के 1.03 लाख पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से कई चरणों में ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले और परीक्षा के केंद्र की जानकारी परीक्षा के आयोजन के 10 दिन पहले दी जाएगी। यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा के परीक्षा हाल में शामिल होने वाले है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी|
इस आर्टिकल मे हम रेलवे ग्रुप D द्वारा आयोजित परीक्षा मे पूछे जाने वाले विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल साझा कर रहे है, जिनकी परीक्षा मे आने की सम्भावना जताई जा रही है। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल हो रहे हो तो हमारे द्वारा प्रदान किए गए ये सबाल आपको अवश्य करना चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल- RRB Group D Exam 2022 Expected Questions General Science Questions
1. Organ which help in respiration in frog /
मेंढक में कौन सा अंग श्वसन में सहायक है –
(a) Trachea / ट्रेकिआ
(b) Gills / गिल्स
(c) Skin / त्वचा
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans- c
2. Trachea in respiratory system is made up of /
श्वसन तंत्र में श्वासनली किसके द्वारा बनी होती है –
(a) Bone marrow / अस्थि मज्जा
(b) Cartilage / उपास्थि
(c) Ligament / लिगमेंट
(d) Tendant / टेंडेंट
Ans- b
3. ‘Cockroach can’t live in water because it’s respriatory organ is /
कॉकरोच निम्न में से किसके कारण जल में जीवित नहीं रह सकता ?