REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल क्या आपको पता है इनके जवाब
REET Exam 2022 EVS Expected Questions: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को REET याने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह एक पात्रता परीक्षा होगी जिसे पास कर अभ्यर्थी अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
बता दें कि अगले साल राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में 46,500 से अधिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे में सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा 2022 में सफलता हासिल करना बेहद जरूरी है। यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
यहां हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे। EVS के यह सवाल आगामी रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद खास है लिहाजा इन सवालों को आप एक नजर जरूर पढ़ लें।
ये भी पढ़ें- CTET July 2022 Notification: कब तक जारी होगा सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन, जाने क्या है नई अपडेट
टीईटी परीक्षाओ में हमेशा पूछे जाते है ये सवाल- EVS Important Questions for REET Exam 2022
1) निम्न में से कौन संक्रमित रोग मच्छर के काटने से नहीं होता है?
(a) प्लेग
(b) पीत ज्वर
(c) मलेरिया
(d) डेंगू
Ans- A
2) टिटनेस नामक रोग किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) गैंग्रीन
(b) शिंगल्स
(c) लॉक्जा
(d) काली खांसी
Ans- C
3) विश्व के कुछ भागो में विद्यमान पशुओं का फुट-एंड-माउथ रोग होता है ?
(a) जीवाणु के कारण