SUPER TET EXAM 2022: सुपर टेट परीक्षा से पूर्व ‘जीवन कौशल’ (Life Skill) के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर
Life Skill for Super TET Exam: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर सहायक अध्यापक शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसके आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है फिलहाल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण इस भर्ती के शुरू होने में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई अभी से शुरू कर देना चाहिए ताकि अच्छे अंको से परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके.
यदि आप भी सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘जीवन कौशल’ (Life Skill for Super TET Exam) पर आधारित सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा से पहले इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.
परीक्षा में पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों को हल करके परखे अपनी तैयारी—Life Skill Questions for Super TET Exam 2022
Q. बुद्धि की स्पीयरमैन परिभाषा में कारक ‘g’ है–
(A) वैश्विक बुद्धि
(B) अनुवांशिक बुद्धि
(C) उत्पादक बुद्धि
(D) सामान्य बुद्धि
Ans-(D)
Q. एकल अभिभावक वाले बच्चे को पढ़ाते समय शिक्षक को–
(A) स्थिर और एकरूप वातावरण उपलब्ध कराना चाहिए
(B) इस तथ्य को अनदेखा करना चाहिए और ऐसे बच्चे के लिए अन्य बच्चों के समान व्यवहार
(C) इस प्रकार के बच्चे के साथ भिन्न प्रकार से व्यवहार करना चाहिए
(D) ऐसे बच्चे को कम गृह कार्य देना चाहिए
Ans-(B)
Q. भारत में अधिकांश कक्षाएं बहुभाषी होती हैं इसे शिक्षक द्वारा किंस रूप में देखा जाना चाहिए –
(A)समस्या
(B) संसाधन
(C) बाधा