SUPER TET EXAM 2022 Current Affairs: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर होने वाली, आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘करंट अफेयर’ के ये सवाल, अभी पढ़े
Super TET Current Affairs MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के समाप्त होने के साथ ही प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं उन्हें अब यूपीटीईटी रिजल्ट के साथ-साथ सुपर टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार भी है प्रदेश में 17000 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने में समय लग रहा है
ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके. यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘करंट अफेयर’ (Super TET Current Affairs MCQ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं इन्हें जरूर पढ़ें.
सामान्य जागरूकता के इन सवालों का निकालें हल और चेक करें अपना स्कोर—Current Affairs Questions for Super TET Exam 2022
Q.1 हाल ही में किसने राजभवन में नए दरबार हॉल का उद्दघाटन किया ? / Who recently inaugurated the New Delhi durbar Hall in Raj Bhavan ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) वैंकेया नायड़
(C) रामनाथ कोविंद
(D) निर्मला सीतारमण
Ans-(C)
Q.2 प्रत्येक वर्ष 3 फरवरी को किसकी जयंती पर ‘भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है ?/ Indian National Women’s Day is Celebrated Every year on 13th February on Whose birth Anniversary?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(C) सरोजनी नायडू
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans-(C)
Q.3 हाल ही में ICAN का अध्यक्ष किसे नियक्त किया गया ?/Who has been appointed as the President of ICAI recently?
(A) अनिकेत सनील तलाती
(B) देवाशीष मित्रा
(C) पीयूष गोयनका