RRB Group D Exam 2022: Static GK के इन सवालों से चेक करें, अपनी तैयारी का लेवल
RRB Group D Exam 2022 Static Gk Practice Set 5: (Static Gk MCQ) रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल एक लाख से अधिक ग्रुप डी के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है. बोर्ड द्वारा जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा की आधिकारिक परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी. युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी हेतु एग्जाम पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण उत्तर शेयर कर रहे हैं जोकि ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए मदद कर सकते हैं.
RRB Group D Static Gk Practice Set 5- Expectet Static Gk MCQ
1. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है?
(A) पर्यटन का भूगोल
(B) राजनीतिक भूगोल
(C) संसाधनों का भूगोल
(D) कृषि का भूगोल
Ans- B
2. 1857 के विद्रोह में अपने सभी श्वेत अधिकारियों की हत्या में कौन-सी पैदल सेना (इन्फैंट्री बटालियन) शामिल थी?
(A) 21वीं नेटिव इन्फैंट्री
(B) 20 वीं नेटिव इन्फैंट्री
(C) प्रथम नेटिव इन्फैंट्री
(D) 41वीं नेटिव इन्फैंट्री
Ans- D
3. ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल और बिहार पर ‘दीवानी’ अधिकार किस वर्ष प्राप्त किया?
(A) 1865
(B) 1675
(C) 1765
(D) 1965