RRB Group D/NTPC 2022: जल्द शुरू होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, पक्की तैयारी के लिए पढ़े पिछले पेपर में पूछे गए सवाल
RRB NTPC / GROUP D 2022: (Railway Previous Year Asked Questions) भारतीय रेलवे देश में सबसे अधिक नौकरियां देने वाला उपक्रम है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में 13 लाख से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में यदि आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो रेलवे ग्रुप डी तथा एनटीपीसी भर्ती परीक्षाएं रेलवे में नौकरी हासिल करने का एक सुनहरा अवसर है.
रेलवे ग्रुप डी तथा एनटीपीसी CBT-2 परीक्षाएं इस साल आयोजित की जानी है रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही इन दोनों भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम डेड घोषित की जाएगी. इसीलिए परीक्षार्थियों को अपनी पढ़ाई निरंतर चालू रखनी चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर नौकरी में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकें.
हम रोजाना रेलवे भर्ती परीक्षाओं हेतु एग्जाम पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आ रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम विगत वर्षों में आयोजित रेलवे परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं यह सवाल आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में बेहद कारगर साबित होंगे साथ ही आप इन सवालों का उत्तर देकर अपनी तैयारी की जांच भी कर सकते हैं.
रेलवे में नौकरी हासिल करने में काम आएँगे ये सवाल- Railway Previous Year Asked Questions
1. विश्व की पहली रोबोट कौन थी, जिसे किसी देश की पूर्ण नागरिकता हासिल हुई?
(A) रोज
(B) लिली
(C) एलेन
(D) सोफिया
Ans- D
2. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) बीजिंग, चीन
(B) स्टॉकहोम, स्वीडन
(C) टोक्यो, जापान
(D) लंदन, इंग्लैंड
Ans- C
3. प्रसिद्ध सिंधु घाटी स्थल मोहनजोदड़ो की खुदाई किस प्रख्यात भारतीय पुरातत्वविद् द्वारा की गई थी?
(A) एस०आर० राव
(B) बी०बी० लाल