SUPER TET 2022 Life & Teaching Skill Previous Year Question: विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘शिक्षण और जीवन कौशल’ के ये सवाल, अभी पढ़े
Super TET Life and Teaching Skill Previous Year MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अनेक व्यवधान और अड़चनों के बाद 23 जनवरी 2022 को संपन्न किया जा चुका है, इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने का सपना संजोए हुए हैं, वह सुपर टेट परीक्षा इंतजार में है, इस वर्ष उत्तर प्रदेश में 17000 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है ऐसे में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देना चाहिए,
इसलिए हम सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘जीवन कौशल और शिक्षण कौशल’ से संबंधित पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनके अध्ययन से आप सुपर टेट परीक्षा में (Super TET Life and Teaching Skill Previous Year MCQ) इस टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझ कर आगामी सुपर टेट परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर सकते हैं.
Life skill and teaching skill previous year question for super TET exam 2022—परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पिछली परीक्षा में पूछे गए इन सवालों को जरूर पढ़ ले
Q.1 जीवन कौशल का मुख्य उद्देश्य है
(a) क्षमताएँ विकसित करना
(b) चुनौतियां एवं मांगों के अनुसार योग्यता का विकास करना
(c) प्रत्येक प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना
(d) अच्छा शिक्षक बनना
Ans-(b)
Q.2 अभिप्रेरणा के मूल प्रवृत्ति सिद्धांत के प्रतिपादक हैं
(a) फ्रायड
(b) क्लार्क एल. हल
(c) मैक्डूगल
(d) मॉर्गन
Ans-(c)
Q.3 सहानुभूति कौशल में व्यक्ति –
(a) दूसरो की परेशानियों को समझता है
(b) दूसरों को पसंद करता है
(c) दूसरों की इच्छा अनुसार कार्य करता है