UPTET Hindi Literature MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी साहित्य’ के ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 20 संभावित प्रश्न
Hindi Sahitya MCQ for UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं छात्र परीक्षा के लिए पूरे साल तैयारी करते हैं परीक्षा में केवल 2 दिन का समय शेष बचा हुआ है, ऐसे में जरूरी है कि आप रिवीजन पर ध्यान दें साथ ही प्रैक्टिस सेट का भी अभ्यास करें और लैंग्वेज सेक्शन पर अपनी पकड़ बनाए, इस तरह आप अपना Score बेहतर कर सकते हैं, इसलिए हम आपके लिए ‘हिंदी साहित्य’ से संबंधित कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आने वाली यूपीटीईटी परीक्षा में काम आ सकते हैं अतः कुछ मिनट देकर इन सवालो को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ ले।
परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए ‘हिंदी साहित्य’ के यह सवाल एक बार जरूर पढ़ ले—Hindi Sahitya MCQ for UPTET 2021 Level 1 & 2
Q.1 ‘झूठा सच’ किसका उपन्यास है ।
(a) भीष्म साहनी
(b) नरेंद्र मोहन
(c) यशपाल
(d) राही मासूम रजा
Ans – (c)
Q.2 “डिप्टी कलेक्टरी “किसकी लिखी कहानी है ।
(a) प्रेमचंद
(b) अमरकांत
(c) उदय प्रकाश
(d) अमृता प्रीतम
Ans – (b)
Q.3 “कोणार्क” नाटक के रचयिता है ।
(a) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(b) शंकर शेष
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) जगदीश चंद्र माथुर