RRB Group D 2022 ‘भौतिक विज्ञान’ मॉडल पेपर: रेल्वे भर्ती परीक्षा कैंडिडेट्स के लिए उपयोगी हैं ये 15 प्रश्न

RRB Group D 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से किया जाएगा। इन पदों पर देश भर के 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. परंतु कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर के चलते परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. यदि आप भी रेलवे  ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Read More: RRB Group D 2022 Static GK प्रैक्टिस सेट: इस बार रेलवे पार होने के लिए पढ़ें ‘स्टैटिक जीके’ के ये, संभावित सवाल

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है. इस परीक्षा में सामान्य विज्ञान से बहुत से सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए सामान्य विज्ञान विषय पर पकड़ होना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम पिछली रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे गए भौतिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि आगामी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए

पिछिली रेल्वे भर्ती परीक्षाओ में पूछे जा चुके है ये सवाल: Practice Set-RRB Group D Physics Questions

Q.1 किसी छड़ चुम्बक को यदि धागे से लटकाया जाता है, तो वह किस दिशा की तरफ इशारा करेगा ?

(1) उत्तर-दक्षिण 

(2) पूर्व-पश्चिम

(3) किसी खास दिशा में नहीं

(4) चुम्बक की लम्बाई पर निर्भर करेगा

Ans-1

Q.2 गुरुत्वीय त्वरण ‘g’ का मान होता है :

(1) 9.8 मीटर/सेकेण्ड

(2) 98 मीटर/सेकेण्ड

(3) 0.98 मीटर/सेकेण्ड 

(4) 0.098 मीटर/सेकेण्ड 2

Ans-1

Q.3 चलते समय प्रकाश का एक माध्यम से दूसरे माध्यम की ओर मुड़ना कहलाता है –

(1) प्रकाश का विसर्जन

(2) प्रकाश का विवर्तन

(3) कुल आंतरिक परावर्तन

(4) प्रकाश का अपवर्तन

Ans-4

Q.4 द्रव – -बूंद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का क्या कारण है ?

(1) श्यानता 

(2) घनत्व 

(4) पृष्ठ तनाव

(3) वाष्पदाब

Ans-4

Q.5 बर्फ जल पर तैरती है, क्योंकि :

(1) यह ठोस होती हैं

(2) यह जल से हल्की होती है

(3) यह जल से भारी होती है

(4) जल में कुछ विशिष्ट खनिज होते हैं

Ans-2

Q.6 यदि किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए तो –

(1) संवेग दुगुना हो जाता है 

(2) गतिज ऊर्जा चार गुणा बढ़ जाती है

(3) दोनों (1) तथा (2)

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans-3

Q.7 टेलीफोन का आविष्कार किसने किया?

(1) ग्राहम् बेल

(2) के. जी. जीलेट्ट

(3) राइट ब्रदर्स

(4) ई. टोरिसेल्ली

Ans-1

Q.8 मेघगर्जन की ध्वनि सुनायी देने से पहले बिजली की चमक दिखायी देती है,

(1) क्योंकि बिजली की चमक पृथ्वी के बहुत नजदीक होती है और मेघगर्जन बहुत दूर होता है

(2) क्योंकि प्रकाश ध्वनि से अधिक शीघ्र गति से चलती है

(3) क्योंकि हमारी आंखें कानों के सुनने से अधिक शीघ्र देख लेती हैं 

(4) क्योंकि ध्वनि भारी कणों की बनी होती है 

Ans-2

Q.9 जब नैदानिक थर्मामीटर को उबलते हुए जल में रखा जाता है, तब कभी-कभी यह क्यों फट जाता है ?

(1) नैदानिक थर्मामीटर का कांच घटिया प्रकार का होने के कारण

(2) नैदानिक थर्मामीटर में भाप के प्रवेश करने के कारण

(3) नैदानिक थर्मामीटर मानव शरीर के ताप का केवल लघु परास पढ़ने के लिए अंशांकित होने और बहुत उच्च ताप के लिए अंशांकित नहीं होने के कारण

(4) नैदानिक थर्मामीटर के बल्ब का डिजाइन उबलते हुए जल के लिए उपयुक्त नहीं होने के कारण

Ans-3

Q.10 एक खींचे गये रबड़ बैण्ड में किस प्रकार की ऊर्जा निहित होती है ?

(1) गतिज

(2) चुम्बकीय

(3) स्थितिज

(4) स्थिर

Ans-3

Q.11 उस ध्वनि तरंग का तरंगदैर्ध्य ज्ञात करें, जिसकी प्रदत्त माध्यम में आवृत्ति 800 Hz और गति 420 m/s है।

(1) 0.425m

(2) 0.500m

(3) 0.525m

(4) 0.800m

Ans-3

Q.12 प्रकाश, रेडियो तरंगें तथा X- किरणें किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

(1) विद्युत चुंबकीय

(2) नाभिकीय

(3) चुंबकीय अनुनाद 

(4) भूकंपीय

Ans-1

Q.13 ऋणात्मक कार्य के संबंध में, बल और विस्थापन के बीच का कोण निम्न में से क्या होगा?

(1) 180°

(2) 60°

(3) 0°

(4) 90°

Ans-1

Q.14 लम्बी कूद के दौरान, एक एथलीट कूदने से पहले दौड़ता है। ऐसा करनाः

(1) उसका जड़त्व कम करता है । 

(2) उसका संवेग बढ़ाता है।

(3) उसका संवेग कम करता है।

(4) उसे भारी जड़त्व प्रदान करता है।

Ans- 2

Q.15 यदि 25 kg द्रव्यमान वाली एक वस्तु पर 75 N का बल लगाया जाता है, तो उत्पन्न त्वरण क्या होगा?

(1) 30 m/sec 2

(2) 3m / sec 2

(3) 100 m/sec²

(4) 50m / sec 2

Ans- 2

ये भी पढ़ें-

RRB Group D 2022 प्रैक्टिस सेट: पिछली रेल्वे परीक्षाओं में पूछे गए ‘सामान्य विज्ञान’ के 15 सवाल, अभी पढ़ें

RRB Group D Indian Polity Practice Questions: ‘भारतीय संविधान’ के 20 संभावित सवाल रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से पूर्व, जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने भौतिक विज्ञान (RRB Group D Physics Questions)के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Join Us on Telegram
Follow Us on Facebook

Leave a Comment