UPTET 2021 Hindi Language Practice Set 1: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘हिंदी भाषा’ के 15 संभावित सवाल, अभी पढ़े
UPTET Exam 2021: (UPTET Hindi Language Questions) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड का इंतजार है ऑफिशियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन के अनुसार 12 जनवरी तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे परीक्षार्थियों के लिए यह समय बेहद खास है इसलिए अच्छे अंक अर्जित करने हेतु अभ्यर्थियों को इस समय में रिवीजन के साथ-साथ मॉक टेस्ट पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं, उसी क्रम में आज हम यूपीटीईटी परीक्षा के लेवल 1 और 2 के लिए ‘हिंदी भाषा’ के कुछ (UPTET Hindi Language Questions) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आएं परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों का एक बार अभ्यास जरूर कर लेना चाहिए।
परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व हिंदी भाषा के सवालों को एक बार अवश्य पढ़ें— Hindi Language Practice Set Paper for UPTET Exam 2021
1. बच्चों की भाषा के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही है ?
(a) बच्चों की भाषा में बहुत अधिक व्याकरणिक त्रुटियाँ होती है
(b) बच्चों की भाषा में नियमबद्ध व्यवस्था की झलक मिलती है
(c) बच्चों की भाषा सार शैली में ही रहती है
(d) बच्चों की भाषा को सुधारने के लिए दण्ड एवं पुरस्कार आवश्यक है
Ans-(a)
2. ‘आमरण’ शब्द के प्रारम्भ में लगे ‘आ’ को व्याकरण की दृष्टि से क्या कहते हैं ?
(a) मूलशब्द
(b) उपसर्ग
(c) प्रत्यय
(d) तद्धित-प्रत्यय
Ans-(b)
3. धर्म विमुख शब्द में समास है ?
a) कर्म तत्पुरुष
b) संप्रदान तत्पुरुष
c) अधिकरण तत्पुरुष