UPTET 2022 संस्कृत प्रैक्टिस सेट: 23 जनवरी को होगी परीक्षा, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित सवाल
UPTET 2022 Sanskrit Practice set: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 23 जनवरी 2022 को 2 शिफ़्ट में में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। पहले पहली शिफ़्ट में level-1 जबकि दूसरी शिफ्ट में लेवल 2 परीक्षा होगी, जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में लगभग 13.52 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि उच्च प्राथमिक लेवल परीक्षा में 8.93 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे ऐसे में यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए संस्कृत भाषा के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं एग्जाम पैटर्न पर आधारित यह सवाल अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं
UPTET Exam संस्कृत प्रैक्टिस सेट: महत्वपूर्ण सम्भावित सवाल
Q1. ‘अट्ठासी’ इति हिंदीभाषायाः सङ्ख्या संस्कृते भवंति –
(a) अष्टाशी
(b) अष्टाशीति:
(c) अष्टानवतिः
(d) अष्टशीतिः
Ans:- (b)
Q2._______ बालिकाः पचन्ति ।
(a) त्रीणि
(b) द्वे
(c) तिस्त्र:
(d) एका
Ans:- (c)
Q3. ‘इतस्ततः’ मे विसर्ग संधि सूत्र है?
(a) विसर्जनीयस्य सः
(b) हशिच
(c) ढ्रलोपे पूर्वस्य दीर्घोडणः