UPTET 2021 EVS Disease Based MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार, जरूर पढ़े
UPTET Exam 2021: (EVS Questions for UPTET) उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए यह समय बेहद ही खास है 23 जनवरी 2022 को UPTET की परीक्षा होनी है, ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब बहुत कम समय बचा है, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है ,कि वह यूपीटीईटी परीक्षा के लेटेस्ट पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार महत्वपूर्ण विषयों को रिवाइज करें, और साथ ही अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देते रहे तथा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का भी अभ्यास करें ताकि भी प्रश्न पत्रों को हल करने की स्पीड को बढ़ा सकें परीक्षा में समय की अवधि का ठीक ढंग से उपयोग करें।
हम रोजाना यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, इसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ मैं Disease के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल (EVS Questions for UPTET) लेकर आए हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले एक नजर आपको अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
पर्यावरण अध्ययन में बार-बार पूछे जाते हैं Disease पर आधारित यह सवाल—EVS Disease Based Question and Answer for UPTET 2021 (EVS Questions for UPTET)
Q 1. कौन सी बीमारी दूषित पानी पीने से होती है?
(a) टिटनस
(b) एनीमिया
(c) एड्स
(d) टायफॉइड
Ans:- (d)
Q 2. निम्नलिखित में से कौन सा अलग समूह से संबंधित है?
(a) रेबीज
(b) रतौंधी
(c) रिकेट्स
(d) स्कर्वी
Ans:- (a)
Q 3. प्लेग है?
(a) विषाणु जनित बीमारी
(b) जीवाणु जनित बीमारी
(c) खनिज जनित बीमारी