CTET 2021 CDP last Minute Revision Series: CDP के इन सवालों से करें CTET की अंतिम तैयारी
CTET 2021 (CDP Questions for CTET): CBSE द्वारा Central teacher Eligibility, Test (CTET) 2021 का आयोजन किया जा रहा है, यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होंगी, परंतु 16 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के पेपर बन के सफलतापूर्वक हो जाने के बाद पेपर दो को स्थगित कर दिया गया इसके साथ ही 17 दिसंबर को होने वाला पेपर 1 और 2 भी स्थगित कर दिए गए इसका कारण टेक्निकल इश्यू बताया जा रहा है, परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी ।
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस क्वेश्चंस, मॉक टेस्ट और रिवीजन क्वेश्चंस शेयर किए जा रहे हैं, उसी श्रंखला में आज हम आपके साथ ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CDP Questions for CTET) लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
यदि आप भी देने जा रहे हैं सीटेट की परीक्षा तो इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले—Child Development and Pedagogy MCQs for CTET 2021 Paper 1 and 2
Q 1. पियाजे द्वारा दिए गए संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार निम्नांकित में से किस प्रक्रिया में बच्चे अपने स्कीमा में संशोधन एवं नए स्कीमा का निर्माण करते हैं?
(a) आत्मसातीकरण
(b) समंजन
(c) अनुबंधन
(d) अभ्यांतरीकरण
Ans:- (b)
Q 2.मॉडलिंग आधारित है?
(a) शास्त्रीय अनुबंधन के सिद्धांत पर
(b) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत पर
(c) सामाजिक संज्ञानात्मक सिद्धांत पर
(d) प्रयास एवं त्रुटि के सिद्धांत पर
Ans:- (c)
Q 3.किसने शिशु के मस्तिष्क को ‘खाली स्लेट ‘ माना था?
(a) जॉन लॉक
(b) डार्विन
(c) स्पिनोजा