CTET 2021 सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत पर आधारित ये सवाल CTET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, अभी पढ़ें
CTET 2021 (CTET Sigmund Freud Theory Based MCQ): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जा रही CTET की परीक्षा की शुरुआत16 दिसंबर 2021 से हो चुकी है इस परीक्षा की पहली शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद तकनीकी समस्याओं के चलते दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का पेपर कैंसिल कर दिया गया था इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली दोनों शिफ्टो की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं इन शिफ्टो की परीक्षा कोआयोजित करने के लिए नई डेट जल्द ही जारी की जाएगी यदि आप इस सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
सीटेट परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व रिवीजन जरूर कर लेना चाहिए. हम रोजाना सीटेट परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम मनोवैज्ञानिक ‘सिगमंड फ्रायड’ के मनोविश्लेषण आत्मक सिद्धांत पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CTET Sigmund Freud Theory Based MCQ) लेकर आए हैं, जिस पर आधारित प्रश्न सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत पर आधारित इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
सिगमंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत— Sigmund Freud Theory of Psychoanalytic
इस सिद्धांत का प्रतिपादन सिगमंड फ्रायड ने किया था जो ऑस्ट्रिया के निवासी थे सिद्धांत में मनिया मस्तिष्क का विश्लेषण किया जाता है ।
इन्होंने मन के तीन प्रकार बताएं है –
1. चेतन मन (conscious mind)– यह मन वर्तमान के विचारों से संबंधित होता है।
2. अर्द्ध चेतन मन (subconscious mind)– इसमें हमें तुरंत ज्ञान नहीं होता लेकिन कुछ टाइम देखकर याद किया जा सकता है।
3. अचेन मन (Unconscious mind)– इसमें भी बातें होती है जो हम भूल चुके हैं और हमारी याद करने पर भी याद नहीं आती हैं।
फ्रायड व्यक्तित्व को तीन भागों में बांटा है –
i) ld (इदम्)- उसने व्यक्ति की शारीरिक और मूल अवस्था आवश्यकताएं हैं जैसे- भूख,प्यास आदि को satisfied करना होता है यह सामाजिक आवश्यकता और नैतिक मूल्यों की चिंता किए बिना इच्छाओं की पूर्ति पर बल देता है।
ii) Ego (अहम)- यह आवश्यकताओं या इच्छाओं की संतुष्टि की योजना का निर्माण करता है और उसका implementation करता है या परिणाम की चिंता करता है।
iii) Super Ego (पराअहम्)- यह समाज द्वारा नैतिक सूत्रों के according काम करता हैयानी जिस व्यक्ति के अंदर super Ego ज्यादा होगी वह बुरे कामों से उतना ही दूर होगा जैसे – चोरी ना करना या झूठ ना बोलना ।
यदि CTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन सवालों को एक बार जरूर पढ़े — Sigmund Freud Theory Based Important Question For CTET Paper 1 and Paper 2
Q 1. फ्राइड के अनुसार हमारे मूल्यों का आंतरिकीकरण …….. में होता है ।
a) इदम्
b) अहम्
c) पराहम्
d) परिस्थितियों
Ans-(c)
Q 2. फ्राइड के अनुसार मूल प्रवृत्ति के दो प्रकार हैं –