CTET 2021 CDP- Growth & Development Based MCQ’s: सीटेट परीक्षा में पूछे जाते है ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें
CTET 2021 Growth and Development Based MCQ’s: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021(CTET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी, अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। 16 दिसंबर से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में इस बार 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार सीटेट ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है जिसके लिए देश भर के 300 से अधिक शहरों में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यहाँ हम सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 के महत्वपूर्ण विषय बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत पूछे जाने वाले Growth & Development (अभिवृद्धि एवं विकास) के संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है। हमारे पाठकों की माँग पर इन महत्वपूर्ण प्रश्नो को हमने हिंदी तथा इंग्लिश भाषा में देने का प्रयास किया है। यदि आप सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति करना है। सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 1 तथा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना आवश्यक है।
CTET 2021 Growth and Development Based MCQ’s- परीक्षा देने जा रहे है तो अभिवृद्धि एवं विकास पर आधारित ये सवाल जरूर पढ़ लें
Q1. मानव विकास दोनों के संयुक्त योगदान का उत्पाद है?
(Human development is the product of joint contribution of both.)
(a) माता पिता और शिक्षक (parents and teachers)
(b) समाजशास्त्रीय को सांस्कृतिक कारक (socialize and cultural factors)
(c) आनुवांशिक और पर्यावरण (heredity and environment)
(d) इनमें से कोई नहीं (none of these)
Ans:-(c)
Q2. निम्नलिखित में से कौन विकास का एक सिद्धांत है?
(which of the following is a principle of development?)
(a) विकास हमेशा रैखिक होता है (development is always linear)
(b) यह एक असंगत प्रक्रिया हैं (it is a discontinuous process)
(c) विकस की सभी प्रक्रियाए आपस में जुड़ी नहीं है (all process of development are not interconnected)
(d) यह सभी के लिए समान गति से आगे नहीं बढ़ता है (it does not proceed at the same pace for all)
Ans:-(d)
Q3. अनुवांशिक कारको के कारण होने वाली शारीरिक और मानसिक वृद्धि को______ कहते हैं? (Physical growth and mental growth due to genetic factors is called)