CTET Dec 2021 CDP Score Booster Series: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 20 महत्वपूर्ण सवाल, जो TET परीक्षा मे पूछे जाते है
CTET Dec 2021 CDP: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के दिसंबर संस्करण के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच ऑनलाइन सीबीटी मोड मे आयोजित की जाएगी, शिक्षक बनने के चाह लिए लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। अगर आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।
यहां हम सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए पेपर 1 तथा पेपर 2 की सबसे महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) के संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछ लिए जाते हैं। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से पेपर 1 तथा पेपर 2 में 30 सवाल 30 अंकों के पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए उम्मीदवार को CDP पर अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है क्योंकि सीटेट के अन्य विषयों में पूछे जाने वाले पेडागोजी के सवाल आप सभी आसानी से सॉल्व कर पाएंगे जब आपके CDP के कांसेप्ट क्लियर हो।
एग्जाम पैटर्न पर आधारित बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये सवाल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं CTET Dec 2021 CDP Score Booster series for paper 1 and Paper 2
Q1. शिक्षा में अवरोधन का तात्पर्य है?
(a) किसी बालक का 1 वर्ष से अधिक समय तक एक ही कक्षा में रहना
(b) बालक द्वारा विद्यालय छोड़ देना
(c) बालक का विद्यालय में प्रवेश न लेना
(d) बालक का विद्यालय न जाना
Ans: (a)
Q2. निम्न में से किस सिद्धांत को पुनर्बलन का सिद्धांत भी कहते हैं?
(a) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
(b) उद्दीपक अनुक्रिया सिद्धांत
(c) शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
(d) सूझ का सिद्धांत
Ans: (a)
Q3. निम्न में से कौन सा संज्ञानात्मक क्षेत्र से संबंधित नहीं है?
(a) ज्ञान
(b) अनुप्रयोग