CTET Dec 2021 पर्यावरण अध्यन- EVS Quick Revision Series: NCERT Based ये सवाल परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण, इन्हें जरूर पढ़ लें
CTET Dec 2021 (EVS MCQ for CTET ): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित करने जा रहा है जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही official website ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। चूकी परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन का समय शेष रह गया है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे लाखों उम्मीदवार अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।
इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर 1 के सबसे स्कोरिंग टॉपिक “पर्यावरण अध्ययन” (EVS) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके हैं। NCERT पर आधारित EVS के यह सवाल परीक्षा में आपको अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा संस्थाओं में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति करना है। इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को पेपर वन जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना जरूरी है ।
CTET एग्जाम मे पूछे जाते है पर्यावरण अध्यन के ये सवाल- CTET Dec 2021 EVS Quick Revision Series- NCERT Based EVS MCQ for CTET
Q1. निम्नलिखित में से कौन एक यूनेस्को द्वारा प्रमाणित भारत की वृहत्तम जैवमंडलीय निधि है-
a) नीलगिरी
b) नंदादेवी
c) सुंदरबन
d) मन्नार की खाड़ी
उत्तर-(d)
Q2. WWF जो कि सन 1961 में जीवन पर्यावरण संरक्षण हेतु स्थापित किया गया था, का मुख्यालय कहां पर स्थित है –
a) जिनेवा
b) ओस्लो
c) बर्न
d) स्विजरलैंड
उत्तर-(d)
Q3. किस देश से डोडो पक्षी विलुप्त हो गया –
a) ब्राजील
b) भारत