CTET SST Practice MCQ: ‘सामाजिक विज्ञान’ के इन स्कोर बूस्टर सवालों से करें सीटेट परीक्षा की अंतिम तैयारी!

CTET SST Practice MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है, जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। अगर आप की भी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने वाली है, तो यहां पर हम आपके लिए सामाजिक विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं । इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामाजिक विज्ञान के यह प्रश्न—CTET Exam 2022 SST Important Questions

1. भारतीय संसद निम्नलिखित से मिलकर बनती है?/ Which of the following constitutes the Indian Parliament?

1. राज्यसभा/Rajya Sabha 

2. लोकसभा/Loksabha

3. राष्ट्रपति /President

4. उप राष्ट्रपति/Vice President

a) 1 and 2, 

b) 1,2 and 3

c) 1, 2 and 4.

d) 1,2,3 and 4

Ans- b 

2. घेटो आईजेशन शब्द आमतौर पर ऐसे इलाके या बस्ती के लिए इस्तेमाल होता है, जिसमें मुख्य रूप से- हैं।/Ghettoisation is generally used for the locality or residential areas where mainly –

a) अलग-अलग समुदाय के लोग रहते /People of different communities live together. 

b) एक ही समुदाय के लोग रहते है।/The people of same community live.

c) विदेशी लोग रहते है। /Foreigners live. 

d) महिलाएं रहती है।/Women live.

Ans- b 

3. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? /Which of the following statements is not true? 

a) राज्यपाल की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा होती है।/The Governor is appointed by the Central Government.

b) राज्यपाल राज्य का प्रथम नागरिक होता है। /The Governor is the first citizen of the state

c) यह राज्य की सरकार के कार्यों की देखरेख करता है। /It oversees the functions of the state government.

d) यदि राज्य की सरकार संविधान के अनुसार कार्य नहीं करती तो राज्यपाल उसे बर्खास्त कर सकता है।/If the state government does not act as per the constitution the governor can dismiss it.

Ans- d 

4. निम्नलिखित पर विचार कीजिये -/Consider the following

कथन (A) – सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का विचार समानता के विचार पर आधारित है।/The idea of universal adult franchise is based on the idea of equality. 

कारण (R) इसके अनुसार देश का कोई भी व्यक्ति चाहे उसका सामाजिक/आर्थिक स्तर कुछ भी हो, वोट कर सकता है।/ According to this, any person of the country, irrespective of their social / economic level, can vote:

a) कथन और कारण दोनों सही है और व्याख्या होती है।

b) कथन और कारण दोनों सही है और व्याख्या नहीं होती है। 

c) कथन सही है कारण गलत 

d) कथन गलत है कारण सही

Ans- a 

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?/Which of the following statements is not true?

a) भीम राव अंबेडकर का जन्म 1891 ईस्वी में महार नामक अस्पृश्य जाति में हुआ/Bhim Rao Ambedkar was born in 1891 AD in an Untouchable Caste called Mahar.

b) अंबेडकर अपनी जाति के पहले व्यक्ति थे जिसने कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की।/Ambedkar was the first of his caste to complete his studies from college.

c) आंबेडकर को संविधान का जनक कहा गया है।/Ambedkar has been called the father of the Constitution. 

d) अंबेडकर ने धर्म परिवर्तन के लिए आंदोलन चलाया और बौद्ध धर्म स्वीकार किया।/Ambedkar led a movement for conversion and accepted Buddhism.

Ans- d 

6. निम्नलिखित में किस किस समुदाय को हाशियाई समुदाय मन जाता है 

Which of the following communities are considered as ‘marginal group’?

1. आदिवासी / Adivasis

2. मुस्लिम / Muslims 

3. महिला / Women

4. दलित / Dalit

a) 1,2 and 3.

b) 1, 2 and 4 

c) 1,3 and 4.

d) 1,2,3 and 4

Ans- d 

7. निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन चुनें -/ Choose the correct statement from the following-

1. आने वाली पीढ़ी की अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता से समझौता किये बिना वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु विकास ही सतत् विकास है।/Sustainable development is the development to meet the needs of the present generation without compromising the ability of the next generation to meet its needs.

2. सतत विकास लक्ष्य संख्या 2 भुखमरी समाप्त करने पर जोर देता है।/Sustainable development goals number 2 insists on “Zero hunger”.

a) Only 1

b) Only 2

c) 1&2

d) Neither 1 nor 2

Ans- c 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये./Consider the following statements-

A. पार्षदों की समितियाँ विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लेने का कार्य करती हैं जिन्हे लागू करने की जिम्मेदारी प्रशासनिक कर्मचारियों पर होती है। /Committee of councilors perform the task of taking decisions on various issues which the administrative staff is responsible for implementing.

B. बड़े शहरों का प्रशासन देखने के लिए नगर निगम ज़िम्मेदार होती है।/The municipal corporation is responsible for overseeing the administration of big cities

a) A सही है B गलत

b) A गलत है B सही 

c) A और B दोनों सही है।

d) A और B दोनों गलत है

Ans- c 

9. इरोड़ कपड़ा बाजार स्थित है?/Erode Cloth market is located in –

a) कर्णाटक/Karnataka 

b) तमिलनाडु /Tamil Nadu

c) केरल/Kerala

d) आंध्रा प्रदेश/Andhra Pradesh

Ans- b 

10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?/Which of the following statements is not true?

a) विलियम केरे ने सेरामपुर मिशन की स्थापना में मदद की। //William Carey helped establish the Serampore Mission.

b) ईसाई प्रचारकों ने शिक्षा के माध्यम से नैतिक चरित्र में सुधार की वकालत की।/Christian e missionaries advocated improvement in moral character through veducation. 

c) कंपनी ने आरम्भ से ही ईसाई प्रचारकों का समर्थन किया /The company supported Christian e missionaries from the very beginning.

d) 1818 में हुगली नदी के तट पर सेरामपुर कॉलेज की स्थापना की गयी।/in 1818, Serampore College was established on the banks of the Hooghly River.

Ans- c 

11. निम्न कथनों पर कीजिये -/Consider the following statements – 

1. 8th अप्रैल 1857 को मंगल पांडे को मेरठ में फाँसी दे दी गयी।/On 8th April 1857, Mangal Pandey was hanged in Meerut.

2. मेरठ के सिपाहियों को बहादुर शाह ने दिल्ली आने का न्योता दिया। /The soldiers of Meerut were invited by Bahadur Shah to come to Delhi.

a) Only statement 1 is true. 

b) Only statement 2 is true.

c) Both statements are true.

d) Both statements are wrong.

Ans- d 

12. इल्तुतमिश किस वंश का शासक था?/Iltutamish belonged to which dynasty?

a) आरंभिक तुर्की वंश/Early Turkish Ruler

b) खिलजी वंश/Khilji Dynasty 

c) तुग़लक़ वंश /Tughlaq Dynasty

d) लोदी वंश/Lodi Dynasty

Ans- a 

13. निम्नलिखित में से किसने शूद्र जाति के लिए स्वाभिमान आंदोलन चलाया? /Who among the following launched the Swabhimaan movement (Self Respect Movement) for the Shudras ?

a) ज्योतिराव फूले/Jyotirao Phule

b) ई.वी. रामास्वामी नायकर ‘पेरियार’ /E.V. Ramaswamy Naicker ‘Periyar’

c) भीमराव आंबेडकर/Bhimrao Ambedkar

d) श्री नारायण गुरु/Sri Narayana Guru

Ans- b 

14. निम्नलिखित में किसने जिन्ना के द्विराष्ट्र सिद्धान्त का विरोध किया?/Who opposed the “Two Nation Theory” of Jinnah ?

a) मौलाना अबुल कलाम आजाद/ Mulana Abdul Kalam Azad

b) खान अब्दुल गफ्फार खान/Khan Abul Gaffar Khan

c) वल्लभ भाई पटेल /Vallabh bhai Patel

d) सी. राजगोपालाचारी/C. Raja Gopalachari

Ans- a 

15. अभंग क्या हैं?/What is Abhang ? 

a) मराठी सिपाही/Marathi soldiers

b) मराठी भक्तिगीत /Marathi devotional Songs 

c) दक्षिण की एक अस्पृश्य जाति/An untouchable caste of South

d) नयनारों की धार्मिक प्रथा/religious practice of Nayanars

Ans- b 

Read More:-

CTET 2022-23: सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागॉजी’ की कुछ ऐसे प्रश्न!

CTET 2022: अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के यह प्रश्न डालें एक नजर!

यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए CTET परीक्षा में सामाजिक विज्ञान से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल (CTET SST Practice MCQ) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?

Join us on Telegram

Leave a Comment