CTET 2022 CDP: विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में वाइगोत्सकी के सिद्धांत से पूछे गए, 15 महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़िए
CTET Vygotsky Theory Previous Year MCQ: इस वर्ष दिसंबर में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक रहेगी। परीक्षा के लिए शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने वाले अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। बता दें परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसके माध्यम से केंद्र के सरकारी विद्यालयों की शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र रहेंगे। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन देने वाले हैं तो बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए हमने आपके लिए इस लेख में (CTET Vygotsky Theory Previous Year MCQ) बाल विकास और शिक्षाशास्त्र संबंधित सवालों को शेयर किया है, अतः इन सवालों का अध्ययन अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ें।
वाइगोत्सकी के सिद्धांत से पिछले वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहां देखें—vygotsky theory previous year MCQ for CTET exam 2022
1. निम्न में से किसने जोर दिया की व्यक्तिगत विकास को सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ में बिना नहीं समझा जा सकता?
(a) लेव वायगोत्स्की
(b) जीन पियाजे
(c) बी. एफ. स्किनर
(d) लॉरेंस
Ans- a
2. विद्यार्थियों को एक समस्या का हल खोजने में संघर्ष करते देख कर, उनकी सहायता के लिए, अध्यापिका उन्हें संकेत और आधे-सुलझे उदाहरण देती हैं। लेव वायगोत्स्की के सिद्धान्त के अनुसार यह ………. का उदाहरण है –
(a) पाड़
(b) प्रतिवर्तन
(c) क्रमबद्धता
(d) प्रतिपादक अध्यापन
Ans- a
3. छात्रों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करना और पाड़ प्रदान करना किसका उदाहरण है?
(a) समीपस्थ विकास का क्षेत्र बनाना
(b) प्रतिक्रियाओं का अनुबंधन
(c) सकारात्मक पुनर्बलन
(d) सीखने का रूपांतरण