अब फिसिक्स वाला लाने वाले है अभ्यर्थियों के लिए घर बैठे तैयारी करने के लिए यूपीएससी की कोचिंग, जाने आगे पूरी जानकारी  

फिज़िक्स वाला नामक यूट्यूब चैनल आज के समय मे एक ब्रांड के तौर पर अपनी एक अलग ही पहचान कर ली है। 

White Line
White Scribbled Underline

फिजिक्स वाला एक लर्निंग प्लेटफार्म है इसकी शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से हुई थी 

Arrow

जिन्होंने अब बाएजूस,अनकडेमी जैसे बड़े ई लर्निंग प्लेटफॉर्म को भी पीछे छोड़ दिया है

फिजिक्स वाला के फाउंडर का नाम अलख पांडे हैं, जिनका यूट्यूब पर फिजिक्स वाला नाम का एक चैनल है जिसमें 8 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है

फिजिक्स वाला एक यूनिकॉर्न ई लर्निंग कंपनी बन चुकी है जिसकी वैल्यूएशन आठ हजार करोड़ तक पहुंच गई है जोकि अनअकैडमी और बाईजूस से भी ज्यादा है

फिजिक्स वाले के फाउंडर अलख पांडे ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक घोषणा की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अब वे यूपीएससी की कोचिंग लाने वाले हैं जिससे अब हर छात्र घर बैठे अपनी यूपीएससी की पढ़ाई कर सकता है।

अन्य पोस्ट को देखने के लिए learn more पर जाए।