यूपीएससी की परीक्षा मे पहली ही कोशिश मे दूसरी रैंक लाने वाली आईएएस रेनू की कहानी सुनिए, यहा

केरल की रहने वाली रेनू के पिता एक सरकारी नौकरी करते थे तथा उनकी माँ एक ग्रहणी थी। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केरल के कुट्टियम के सेंट एलिजा हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की।

White Scribbled Underline

उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से अपनी मेडिकल की पढ़ाई की और अपनी मेहनत के दम पर एक काबिल डॉक्टर भी बन गई थी।

Arrow
White Scribbled Underline

2014 मे डॉक्टर रेनू राज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल हुई। इस परीक्षा के अपने पहले ही अटेंप्ट में उन्होंने दूसरी रैंक हासिल कर ली थी। 

White Scribbled Underline

रेनू राज ने बचपन मे ही एक आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देख लिया था। डॉ रेनू राज ने जब यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी उस समय तक वे एक सर्जन के रूप में काम कर रही थी

White Scribbled Underline

अप्रेल 2022 मे रेनू राज की शादी श्रीराम वेनकेटरमन के साथ हुई, वे भी एक आईएएस अधिकारी है 

White Scribbled Underline

जाने रेनू राज की सफलता की पूरी कहानी