अगर आपका चार्टेड अकाउंटेंट बनने का सपना है तो इन बातों की जानकारी जरूर रखे  

सीए बनने के लिए आपको ये  तीन परिक्षयाए पास करनी होती है- ऐन्टरेन्स एग्जाम, इंटर्मीडिएट एग्जाम और फाइनल सीए एग्जाम 

White Scribbled Underline

सीए की परीक्षा मे प्रवेश होने के लिए उम्मीदवार को 12 वी पास होना जरूरी है, सभी परीक्षा क्लेयर करने के बाद छात्र को तीन साल इंटर्नशिप करनी पड़ती है। 

योग्यता 

Arrow
White Scribbled Underline

पैटर्न 

सीए बनने की तैयारी कर रहे कैंडीडेन्ट के लिए यह आवश्यक है कि वे परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से जान ले। क्योंकि इसमे ज्यादातर छात्रों के असफल होने का कारण यही है कि वे पेटर्न को अच्छे से नहीं जानते है।

White Scribbled Underline

छात्रों को अकाउनिंग और ईकनामिक्स के विषय पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अतः इन विषयों को कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। 

फोकस 

White Scribbled Underline

सीए की परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग शामिल होती है इसलिए अभ्यर्थी को जबाव देते समय सोच विचार अवश्य करे 

नेगेटिव मार्किंग 

White Scribbled Underline

आईएएस अधिकारी रीतिका जिदल की सफलता की कहानी