UPSSSC PET Exam 2022: राजनीति से जुड़े यह सवाल परीक्षा मे अक्सर देखने को मिलते है बेहतर तैयारी के लिए अवश्य पढ़े
UPSSSC PET Exam Polity Questions: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा इस वर्ष प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह के 15 व 16 तारीख को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवारों को द्वारा आवेदन दिए जाते हैं इस वर्ष परीक्षा के लिए 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। अगर आप भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की श्रेणी में आते हो तो इस लेख में हमने परीक्षा का दृष्टिकोण के आधार पर राजनीति से जुड़े प्रश्न शेयर किए हैं, जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक रहेगी। अतः परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए आर्टिकल में दिए गए सवालों का अध्ययन अवश्य करें।
परीक्षा के सिलेबस के अंतर्गत अत्यंत जरूरी है ये सवाल अवश्य पढ़े- Polity Important Questions For UPSSSC PET Exam
1. कथन (A) राज्य 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा।
कारण (R) एक प्रजातांत्रिक समाज में शिक्षा का अधिकार मानवाधिकार के रूप में विकास के अधिकार की व्याख्या के लिए अपरिहार्य है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए –
(a) a और r दोनों सही है का सही स्पष्टीकरण r है
(b) a और rदोनों सही है, किन्तु r, a का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) a सही है किन्तु r गलत है।
(d) a सही है, किन्तु a गलत है।
Ans- a
2. निम्नलिखित में से कौन सा एक मानव अधिकार भारतीय संविधान अंतर्गत मौलिक अधिकार भी है।
(a) सूचना का अधिकार
(b) काम का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) मकान का अधिकार
Ans- c
3. भारतीय संविधा में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोडा गया –
(a) 1 अप्रैल 2010
(b) 1 अगस्त, 2010